• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वैष्णो मंदिर की सराय खाली कराई, तोड़ने की है योजना

Vaishno temple inn vacated, plan to break - Kullu News in Hindi

कुल्लू (धर्मचंद यादव)। कुल्लू- मनाली राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित वैष्णो माता मंदिर के सराय को भवन नेशनल हाई-वे आथॉरिटी आफ इंडिया ने खाली करवा दिया। हालांकि एनएचएआई टीम का योजना इस भवन को तोड़ने की थी, लेकिन फोरलेन प्रभावितों के विरोध के कारण उसे बेरंग लौटना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस ही वन महकमे की टीम ने वन भूमि पर बने वैष्णो मंदिर का बिजली, पानी बंद करवा दिया था और अब एनएचएआई भी इसके सराय भवन को तोड़ने की तैयारी में जुट गया है। इससे मंदिर के अस्तित्व पर पूरी तरह से खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। मंदिर के सराय भवन को तुड़वाने के लिये नेशनल हाई-वे आथॉरिटी आफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर योगेश चंदा भी मौके पर पहुंचे थे, लेकिन तुड़ाई का कार्य आरंभ नहीं किया जा सका।
मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाई-वे आथॉरिटी आफ इंडिया ने कुल्लू के गैमन पुल से लेकर मनाली तक फोरलेन की जद में आने वाले ऐसे 24 स्थान चिन्हित किए हैं, जिन्हें पूरी तरह से तोड़ा जाना है। इन्हें तोड़े जाने की कवायद सोमवार से शुरू होनी थी और एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी इसकी शुरुआत करने के लिए यहां पहुंचे थे, लेकिन जब मंदिर के सराय भवन को खाली करने का कार्य चला हुआ था तो इसकी जानकारी फोरलेन संघर्ष समिति को लग गई और समिति के लोग वैष्णो मंदिर पहुंचे। उन्होंने प्रोजेक्ट डायरेक्टर के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। प्रभावितों का कहना था कि फोरलेन के लिये भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में अनेक खामियां हैं और प्रभावितों को उनकी भूमि का उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। लोगों के विरोध को देखते हुए टीम को बेरंग लौटना पड़ा।
जयललिता: ग्लैमर की दुनिया से...आयरन लेडी तक का सफर

यह भी पढ़े

Web Title-Vaishno temple inn vacated, plan to break
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: vaishno, temple, inn, vacated, plan, break, kullu, himachal news in hindi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kullu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved