बरेली। तीन दिवसीय उत्तरायणी मेले की शुक्रवार से शुरुआत हो गयी जिसके बाद तीन दिन तक शहर पहाड़ के रंगों में रंगा नजर आएगा। बरेली क्लब के मैदान में मेले का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के पहले शहर में रंग यात्रा का आयोजन किया गया। उत्तरायणी मेले के माध्यम से उत्तरायणी जन कल्याण समिति पहाड़ी संस्कृति से बरेलीवासियों को रूबरू कराती हैं। [@ एक ऐसा मंदिर जिसमें शिला रूपी स्वयंशम्भू का आकार बढ़ रहा है ]
मेले में उत्तराखण्ड के कलाकारों द्वारा तीनों दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा साथ ही मेले में उत्तराखंड की पहचान माने जाने तमाम उत्पादों की दुकानें भी लगाई गयी हैं ।
बरेली क्लब मैदान में लगने वाले उत्तरायणी मेले का इन्तजार बरेली में रहने वाले उत्तराखण्ड के लोगों के साथ ही बरेलीवासियों को भी बेसब्री से रहता हैं जिससे कि मेले में लगने वाली दुकानों से वो उत्तराखण्ड के उत्पादों की खरीददारी कर सके।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope