• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

उत्तराखंड में बादल फटे,भारी तबाही, नदियां उफनी,30 लोगों की मौत

देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड में गुरुवार रात से हो रही बारिश और बादल फटने से जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कई जगह बादल फटे हैं। इसके चलते अलकनंदा, सरयू और मंदाकिनी समेत करीब 10 नदियां खतरे के निशान के आसपास बह रही हैं। बादल फटने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। नदियों में आए उफान से कई लोग, मकान और जानवर बह गए हैं। ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाइवे (एनएच-58) भी जगह-जगह मलबा आने से बंद हो गया है। यमुनोत्री, केदारनाथ के रास्ते पर भी हजारों लोग फंसे हैं। बाढ़ और बारिश से प्रभावित इलाकों में बचाव दल भेजे गए हैं।
केंद्र ने मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से प्रभावित उत्तराखंड में आज राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के बचाव दल भेजने और पहाड़ी राज्य को हर जरूरी मदद उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से फोन पर बात की और पिथौरागढ़ एवं चमोली जिलों में बादल फटने और भारी बारिश के कारण पैदा हुई स्थिति का जायजा लिया। राजनाथ  ने रावत को इस स्थिति से निपटने के लिए हर संभव मदद उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

पिछले 24 घंटों में 54 मिमी बारिश होने से पहाड़ी राज्य की सभी नदियां और नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में नैनीताल, उधमसिंह नगर और चंपावत में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश से हुए भूस्खलन से यमुनोत्री हाइवे को नुकसान पहुंचा है। गंगोलगांव में भूस्खलन के बाद केदारनाथ हाइवे पर भारी वाहनों की एंट्री रोक दी गई है। पिथौरागढ़ में थल-मुनस्यारी रोड भी जाम हो गया है और सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। बद्रीनाथ से गौचर के बीच में करीब तीन हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है।
मौसम केंद्र द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में, नैनीताल, उधमसिंहनगर, चंपावत, अल्मोडा, पौडी, हरिद्वार, देहरादून और टिहरी जिलों में कल सुबह से 72 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश तथा अन्य पांच जिलों में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मौसम विभाग की इस चेतावनी के मद्देनजर संबंधित जिला प्रशासन को मुस्तैद रहने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

यह भी पढ़े

Web Title-Clouds burst at several places in Utterakhand, 30 died
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: uttarakhand, cloud burst, pithauragarh, chardham yatra, badrinath national highway, landslide, uttarakhand news, hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved