हिलेरी ने ट्रम्प पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, जो शख्स एक ट्वीट से भडक़ जाता है, उसके हाथ में न्यूक्लियर बटन नहीं होना चाहिए। ट्रम्प का टेम्परामेंट भी इस तरह का नहीं है। उन्होंने कहा कि आपने 6 बार अलग-अलग बिजनेस को दिवालिया होने की कगार पर ला दिया। ऐसे में आपको कर्ज लेने का राजा कहना चाहिए। इसके बाद हिलेरी ने कहा कि ट्रंप ने अपने टैक्स रिटन्र्स का खुलासा नहीं किया है। यानी पूरी बहस के दौरान ट्रंप का बिजनेस और टैक्स रिटन्र्स हिलेरी के निशाने पर रहा। हिलेरी ने ट्रंप पर अपनी बनाई दुनिया में जीने का भी आरोप लगाया। इस दौरान हिलेरी ने वादा किया कि वो पूंजी निवेश बढ़ाएंगी और दावा किया एक करोड़ नौकरियां पैदा करेंगी। क्लिंटन ने कहा कि ट्रंप ने हाउसिंग संकट को भी अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश की थी। इस आर्थिक संकट के दौरान नौ लाख लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा था, 50 लाख को घर गंवाना पड़ा था और एक अनुमान के मुताबिक 13 खरब डॉलर का नुकसान हुआ।
कोटा में फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार, पार्कों में युवक-युवतियों से ऐंठता था रुपए
बेंगलुरु में जल्द खुलेगा ऑस्ट्रेलियाई वाणिज्य दूतावास
राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़ से मिले नेपाल के पीएम प्रचंड
Daily Horoscope