कानपुर।
शहर के सबसे चर्चित रीजेंसी हास्पिटल में मरीज की मौत पर परिजनों ने डाक्टर पर
लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बवाल की जानकारी होने पर पहुंची
पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया। कल्यानपुर
थानाक्षेत्र स्थित आवास विकास कुनाल दत्ता फील्डगन फैक्ट्री में कर्मचारी है।
परिजनों के मुताबिक उनका पिछले एक साल से स्वरुपनगर स्थित रीजेंसी अस्पताल में दिल
का इलाज चल रहा है।
घरवालों के मुताबिक छह अक्टूबर की रात अचानक तबीयत खराब
हो जाने पर परिजनों ने इलाज के लिए रीजेंसी में भर्ती कराया। जिनका इलाज डाक्टर
निर्भय कुमार द्वारा किया जा रहा था। कुनाल की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उन्हे
आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। सोमवार को इलाज के दौरान कुनाल की मृत्यु हो गई। मरीज
की मौत की जानकारी पर परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर हंगामा
किया। बवाल की जानकारी होने पर पहुंची स्वरुपनगर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन
दिलाते हुए आक्रोशित परिजनों को शांत कराया। थानेदार प्रयागनारायण का कहना है कि
डाक्टरों के मुताबिक मरीज की मौत हार्ट अटैक से हुई हैं अगर परिजनों की ओर से कोई
तहरीर आती है तो जांच की जायेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope