नई दिल्ली। जनता के लिए राहत की खबर ये है कि 500 व 1000 के पुराने नोट अब
14 नवंबर रात 12 बजे तक तक वैध रहेंगे। यानी आप पुराने नोटों से पेट्रोल ले सकते
हैं,सरकारी अस्पताल, रेलवे, रोडवेज, युटिलिटी बिल्स में खर्च कर सकते हैं। नेशनल हाईवे भी 14 नवंबर रात 12 बजे तक तक टोल फ्री रहेंगे।
इससे पूर्व मुजफ्फरनगर में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में नोट बदलने के लिए जमा भीड़ और पुलिस में जर्बदस्त बवाल हो गया। मेरठ रोड पर सूजडू औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इस बैंक की जाली तोडऩे के बाद पुलिस द्वारा भीड़ को बाहर खदेडऩे के बाद यह बवाल हो गया। भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर बैंक में तोडफ़ोड़ कर दी। जवाब में पुलिस ने हवाई फायरिंग कर भीड़ को तितर-बितर किया। पथराव व फायरिंग में एक महिला को छर्रे लगे जबकि एक बच्ची समेत दो अन्य घायल हो गए। बवाल के बाद आसपास के थानों से फोर्स बुलाने के साथ ही पीएसी बुला ली गई। उत्तेजित भीड़ ने मेरठ रोड जाम कर दिया है। हालांकि हाईवे पर यातायात जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में भीड़ नोट बदलने और जमा करने व खातों से धन निकालने के लिए जमा थी। अचानक कैश काउंटर पर लगी लोहे की जाली भीड़ द्वारा खींचे जाने से टूट गई। इससे बैंक में तैनात तीन पुलिसकर्मियों ने उत्पात कर रहे कुछ युवकों के साथ ही भीड़ को बाहर खदेड़ दिया। इस दौरान एक युवक के डंडा लगने से भीड उत्तेजित हो गई। बाहर निकलकर बैंक पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए गए वहीं पुलिस पर भी जमकर पथराव किया गया। पुलिस ने हवाई फायरिंग कर दी। इससे भगदड़ मच गई। आसपास से और अधिक फोर्स मौके पर पहुंच गया।
यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम
यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच
यूएस टैरिफ पॉलिसी पर अनिश्चितता से शेयर बाजार लाल निशान में खुला, आईटी शेयरों पर दिखा दबाव
यमन में हत्या के आरोप में सजा काट रही नर्स निमिषा प्रिया की फांसी रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
शिवसेना के नाम और निशान विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
Daily Horoscope