• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

यूपी चुनाव : 562 परिवार भयभीत, 583 बाहुबलियों पर शिकंजा

UP polls: 562 Family fearful screws on 583 musclemen - Kanpur News in Hindi

कानपुर। यूपी चुनाव का आगाज हो चुका है। नेता वोटर्स को लुभाने के लिए घर-घर जा रहे हैं, लेकिन शहर की 10 सीटों के 562 परिवार मतदान से पहले डरे हैं। उन्होंने बकायदा पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए 583 बाहुबलियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने सभी को चिह्नित कर उन पर शिकंजा कसते हुए उनकी धड़पकड़ के लिए दबिश दे रही है। जिले की दस सीटों पर 19 फरवरी को होने जा रहे चुनाव से पहले पुलिस क्रिमिनलों और दबंगों पर कार्रवाई कर जेल भेज रही है।

पिछले चुनाव में 583 बाहुबलियों ने बंदूक के बल पर 2095 वोटर्स को अपने खास नेता के पक्ष पर मत डलवा लिए थे। इसी के चलते 2017 के चुनावी दंगल में इन लोगों ने चुनाव आयोग से गोपनीय शिकायत की थी। चुनाव आयोग के एक्शन के बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें खोज रही है।

कई दशक से नहीं चुन सके पसंदीदा जनप्रतिनिधि

कानपुर जिले की 10 विधानसभा सीटों पर 2095 वोटर्स कई दशकों से अपने पसंदीदा कैंडिडेट की बजाय बाहुबलियों के बताए नाम पर मुहर लगाते आ रहे हैं। जिसमें भी कभी मुंह खोला तो उसे जान माल से हाथ धोना पड़ा। कुछ वोटर्स ने इस बार हिम्मत दिखाते हुए चुनाव आयोग से गोपनीय शिकायत की। जिसके बाद आयोग ने पूरे मामले को एक्शन पर लेते हुए पुलिस को इन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सबसे ज्यादा 154 परिवार बिल्हौर विधानसभा में हैं, जिन्हें डरा धमकाकर बाहुबली वोटर्स को अपने चहेते कैंडीडेट के चुनाव निशान पर मुहर लगवाते रहे हैं।

50 हजार लोगों को किया गया पाबंद

पुलिस ने अब तक लगभग 50 हजार से ज्यादा लोगों को शांतिभंग की धाराओं में पाबंद किया है। इनमें से 22 हजार लोगों को पांच-पांच रूपए का मुचलका भरकर जमानत कराई है। इन 22 हजार लोगों में से ही 583 ऐसे लोग हैं, जिन्हें विशेष श्रेणी में रखा गया है। ये लोग चुनाव के दौरान किसी कैंडीडेट के पक्ष में मतदाता को डरा धमका सकते हैं। बूथों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध लिए गए ही ऐसे बूथों की वल्नरेबल श्रेणी में रखा गया है।

अर्धसैनिक बल होंगे तैनात

उप निर्वाचन अधिकारी समी वर्मा ने बताया कि सभी मतदाताओं की सुरक्षा की जाएगी। 583 क्रिमिनलों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। मतदान दिन तक सभी को अरेस्ट कर जेल भेजा जाएगा। साथ ही 86 मतदाता केंद्र, 139 बूथ और 158 मजरों में 19 फरवारी के एक दिन पहले अर्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगे। साथ मतदान से पहले इन गावों में अर्धसैनिक बल निरीक्षण करेंगे, ताकि कोई दबंग किसी मतदाता की राह न रोक सके।

पीड़ित मतदाता और बाहुबली

1-बिल्हौर में 154 परिवार हैं, यहां 747 पीड़ित मतदाता और 55 बाहुबली हैं।
2-बिठूर 117 परिवार हैं, यहां 492 पीड़ित मतदाता और 42 बाहुबली हैं।
3-कल्याणपुर 43 परिवार, 163 पीड़ित मतदाता और 47 बाहुबली हैं।
4-गोविन्दनगर में 70 परिवार हैं, यहां 169 पीड़ित मतदाता हैं और 61 बाहुबली हैं।
5-सीसामऊ में 26 परिवार हैं यहां 111 पीड़ित मतदाता हैं और 69 बाहुबली हैं।
6-आर्यनगर 35 परिवार हैं, यहां पर 95 पीड़ित मतदाता हैं और 67 बाहुबली हैं ।
7-कैंट में 47 परिवार हैं, यहां पर 205 पीड़ित मतदाता हैं और 65 बाहुबली हैं।
8-किदवईनगर 10 परिवार हैं, यहां पर 25 पीड़ित मतदाता हैं और 27 बाहुबली हैं।
9-महाराजपुर 22 परिवार हैं, 37 पीड़ित मतदाता हैं और 64 बाहुबली हैं।
10-घाटमपुर 38 परिवार हैं यहां पर 47 पीड़ित मतदाता हैं और 88 बाहुबली हैं।

[@ चमत्कार! मंदिर में सांप, पुजारी और बदमाश...]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-UP polls: 562 Family fearful screws on 583 musclemen
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: up polls, 562, family, fearful, screws, 583, musclemen, up election news, up election 2017, up election hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kanpur news, kanpur news in hindi, real time kanpur city news, real time news, kanpur news khas khabar, kanpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved