लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया। सत्रहवीं विधानसभा के गठन के लिए छठे चरण के लिए वोट डाले गए। सात जिलों की 49 विधानसभा सीटों के लिए मतदान समाप्त हो गया। इस दौरान करीब 57.03 फीसद लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। [ ये युवक रोज खा जाता है छिपकली और बिच्छू] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
गौरतलब है कि छठे चरण में कुल 635 उम्मीदवार मैदान में है, जिनके भाग्य का फैसला 1.72 करोड मतदाता करेंगे। वोटिंग के लिए दस हजार आठ सौ बीस मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
ज्ञातव्य है कि इस चरण में महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ, मऊ और बलिया शामिल है। पहले एक घंटे में मतदान धीमा रहा है।
उत्तर प्रदेश के छठें चरण की वोटिंग में दोपहर 1 बजे तक 37.85 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
यूपी में सुबह 11 बजे तक 23.28 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं सुबह 9 बजे तक 11
फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी। 9 बजे तक देवरिया में 10.7फीसदी , महाराजगंज
में 11फीसदी, बलिया में 11फीसदी और कुशीनगर में 10.8 फीसदी वोटिंग हुई
थी।
इनमें से सबसे ज्यादा गोरखपुर शहर सीट पर 23 और आमजगढ-गोहना सीट पर सात-सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
गोरखपुर सीट से बीजेपी के सांसद योगी आदित्यनाथ सुबह ही वोट डालने मतदान केन्द्र पहुंचे। वोट डालने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी को दो-तिहाई बहुमत मिलेगा। साथ ही उन्होनें कहा कि इस बार के चुनाव में जनता को सपा और बसपा के कुशासन से मुक्ति मिलेगी।
छठे चरण में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर:
बिहार में सीएम और डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को होगा
रांची-जमशेदपुर हाइवे पर ट्रक ने स्कूल वैन को रौंदा, चार बच्चों की मौत
टीम शिंदे-फडणवीस में अब 18 मंत्री हैं, तीन दागी, लेकिन कोई महिला नहीं
Daily Horoscope