इटावा। ऐसा लग रहा था कि समाजवादी पार्टी का दंगल अब खत्म हो गया है लेकिन शिवपाल ने चुनाव का पर्चा भरने के बाद एक बार फिर से बिना नाम लिए अखिलेश पर निशाना साधा है। शिवपाल ने कहा है कि वे चुनावों के बाद अलग पार्टी बनाएंगे। साइकिल पर जंग हारने के बाद शिवपाल ने पहली बार अखिलेश पर हमला बोला है। [@ सपा में अखिलेश युग का सूत्रपात, इन पांच नेताओं के आए ‘अच्छे दिन’]
चुनाव का पर्चा भरने के बाद शिवपाल ने अपने समर्थकों से कहा कि चुनाव नतीजों के बाद अखिलेश सरकार बना लें और मैं 11 मार्च को अलग पार्टी बनाऊंगा। गौरतलब है कि 11 मार्च को ही विधानसभा चुनावों के नतीजे आएंगे। शिवपाल ने कहा कि हमारी पार्टी के कई अच्छे नेता दूसरी पार्टियों से चुनाव लड रहे हैं और मैं उनके लिए प्रचार करूंगा।
साथ ही शिवपाल ने कहा कि वह उन जगहों पर प्रचार करने के लिए जाएंगे, जहां मुलायम सिंह के करीबी लोग चुनाव में खडे हैं। शिवपाल ने कहा कि वे गलत काम होनेे से रोक रहे थे, इसलिए बर्खास्त किए गए। शिवपाल ने कहा कि जिन्हें नेताजी ने अपना सबकुछ दे दिया।
रेसलर्स ने कहा, हम अपने मेडल गंगा में बहा देंगे, इंडिया गेट पर भूख हड़ताल करेंगे
अगर हम सब मिलकर चलेंगे तो सरकार हमारी आएगी - अशोक गहलोत
दिल्ली शराब घोटाले में सिसोदिया को बेल देने से दिल्ली हाई कोर्ट का इनकार
Daily Horoscope