शाहजहांपुर। सर्व समभाव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीपाल की अगुवाई में पार्टी के स्टार प्रचारक राजपाल यादव व राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव की उपस्थिति में भव्य रोड शो निकाला गया, तीन विधानसभाओ में लगभग 100 किलोमीटर की जन सम्पर्क यात्रा को पूर्ण होने में 10 घण्टे से ज़्यादे समय लगा. जन सम्पर्क के दौरान आम लोग सडक़ों पर आ आकर प्रत्याशियों का हौसला बढ़ाया, ज्ञात हो कि जन सम्पर्क यात्रा वाहन पर विधान सभा क्षेत्रों के अनुसार पुवायाँ से प्रत्याशी महेंद्र पाल कठेरिया, तिलहर से प्रत्याशी राजेश यादव व शाहजहाँपुर से प्रत्याशी राजीव सक्सेना, अपने अपने क्षेत्रों में श्री राजपाल जी के साथ जनता से आशीर्वाद लिए, इतना बड़ा जैन सैलाब इन विधानसभाओ में पहले कभी देखा नहीं गया, तिलहर विधान सभा में आज के इस अपार जन समर्थन से राजेश यादव अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे, भीड़ को सम्बोधित करते हुए कुलदीप यादव ने सीधे सीधे वर्तमान विधायक पर आरोप लगाया कि जो लोग अपना ज़मीर बेच चुके है मौक़ा परस्त है
जम्मू-कश्मीर : रामबन में दोबारा बारिश से राहत कार्य बाधित, हाईवे पर भी असर
चेन्नई ने मुंबई को दिया 177 रन का टारगेट, रोहित-रिकेलटन की तूफानी शुरुआत, दिन के मुकाबले में बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराया
अदालत पर टीका-टिप्पणी ठीक नहीं, यह नहीं होना चाहिए : तेजस्वी यादव
Daily Horoscope