• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

अखिलेश की अमिताभ से अपील, बंद कर दें गुजरात के ‘गधों’ का प्रचार

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के सियासी घमासान में एक तरफ जहां बयानों के तीर चल रहे हैं, वहीं इसके लपेटे में कोई भी आज रहा है। प्रधानमंत्री मोदी और सीएम अखिलेश के बीच जारी सियासी हमलों की जद में सोमवार को बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन भी आ गए। पीएम मोदी के श्मशान और कब्रिस्तान वाले बयान पर पलटवार के लिए उतरे यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि मैं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से अपील करता हूं कि वह गुजरात के गधों का प्रचार करना बंद करें। गुजरात वाले टीवी पर गधों का प्रचार कराते हैं और यूपी में आकर श्मशान और कब्रिस्तान की बात करते हैं।

ऊंचाहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश ने अमिताभ बच्चन पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘टीवी पर एक विज्ञापन आता है, जिसमें एक गधा आता है। मैं इस सदी के सबसे बड़े महानायक से कहूंगा कि आप गुजरात के गधों का प्रचार बंद करिए। गुजरात के लोग गुजरात के गधों का प्रचार कराते हैं, श्मशान और कब्रिस्तान की बात करते हैं, न जाने कौन उनको ये सब बताता है। अब ऐड गधे के भी होने लगे, देश कहां जाता है।’ मालूम हो कि अमिताभ गुजरात पर्यटन के एंबैसडर हैं। गुजरात पर्यटन के ताजा विज्ञापन में अमिताभ बच्चन के साथ कई गधों को दिखाया गया है।

कांग्रेस परिवार के गढ़ मानने जाने वाले रायबरेली की इस सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी गायत्री प्रजापति चुनाव लड़ रहे हैं। अखिलेश प्रजापति के चुनाव प्रचार के लिए ही यह रैली संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि हमें पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 24 घंटे बिजली दी। पीएम को देश के लोगों को सच्चाई बतानी चाहिए। अखिलेश ने कहा कि पीएम आरोप लगाते हैं कि हम रमजान पर बिजली देते हैं और दिवाली पर नहीं। उन्हें लोगों को सच बताना चाहिए कि उनके क्षेत्र वाराणसी में 24 घंटे बिजली हम ही देते हैं।

गंगा की कसम खाएं मोदी जी: अखिलेश

गौरतलब है कि रविवार को अपनी फतेहपुर रैली देने में प्रधानमंत्री ने अखिलेश सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया था। पीएम ने अखिलेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा था कि सरकार अगर रमजान पर बिजली देती है, तो उसे दिवाली पर भी बिजली देनी चाहिए। अगर कब्रिस्तान में बिजली देती है तो श्मशान में भी देनी चाहिए।

यह भेदभाव खत्म होना चाहिए। पीएम के इस बयान पर जवाबी प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने कहा, ‘मोदी जी गंगा का बहुत सम्मान करते हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह गंगा की कसम खाकर कहें कि वाराणसी को 24 घंटे बिजली आपूर्ति मिलती है या नहीं।’ अखिलेश ने पीएम को संदेश देने के अंदाज में कहा, ‘दिवाली और रमजान की बात बाद में कर लेना, पहले काशी की बात कर लो।’ वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है।


[# उप्र चुनाव: राजनीति के दंगल में जनता की चौखट पर राजघराने]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-UP: Aakhilesh says- Amitabh should stop endorsing the donkeys of Gujarat
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: up aakhilesh, amitabh, endorsing donkeys, gujarat, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved