इलाहाबाद। अमेरिका, ब्रिटेन जैसे बड़े देशों की तरह उत्तर प्रदेश
में शुरू की गई पुलिस पेट्रोलिंग की आधुनिक व्यवस्था यूपी-100 में एक नया आयाम जुड़ेगा।
यूपी-100 के लखनऊ कंट्रोल रूम की तरह हाईटेक कंट्रोल सेंटर का उपकेन्द्र इलाहाबाद में
होगा। इस बाबत इलाहाबाद के पुलिस लाइन स्थित मॉर्डन कंट्रोल रूम भवन को यूपी-100 कंट्रोल
रूम में बदला जायेगा। मानक के अनुसार मॉर्डन कंट्रोल रूम के पहले तल को चुना
गया है। यहां भी लखनऊ की तरह अलग से डिस्पैचर, कॉल टेकर, वीडियो कॉफ्रेंस हॉल समेत
अन्य सुविधाएं होंगी। जिससे यूपी-100 का इस्तेमाल और अधिक व्यवस्थित ढंग से हो सकेगा।
[@ Punjab election- इस विधानसभा में नहीं पहुंची अभी तक 50 महिला विधायक भी ]
आधुनिकीकरण के इस प्रोजेक्ट पर मुहर लगाने के लिये लखनऊ
से आए यूपी-100 के नोडल अधिकारी एडीजी यातायात अनिल अग्रवाल ने औपचारिक कार्यवाही पूरी
की। उन्होंने कंट्रोल रूम का मौका मुआयना किया और मॉर्डन कंट्रोल रूम की स्थानीय तकनीक
व बारीकी को परखा। देर शाम स्थलीय निरीक्षण के बाद एडीजी यातायात अनिल अग्रवाल ने पुलिस
लाइन सभागार में आइजी, डीआइजी, एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक
में यूपी-100 पर आने वाली कॉल और उनके निराकरण के बारे में जानकारी लेते हुये आवश्यक
दिशा निर्देश दिये।
एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि उपकेन्द्र के लिए एएसपी गणेश साहा
को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वो लखनऊ जाकर मुख्य केन्द्र से जानकारी लेकर यहां आवश्यकतानुसार
कार्य करवाएंगे। फिलहाल इस प्रोजेक्ट को इसी महीने के अंत तक आकार दे दिया जायेगा।
फिलहाल तकनीशियनों की टीम व पुलिस टीम के आईटी एक्सपर्ट्स को आगे की योजना को अमलीजामा
पहनाने का जिम्मा सौंपा गया है।
वक्फ संशोधन मामला - केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, बताया कानून में बदलाव क्यों जरूरी
पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने का आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर चोट की तैयारी
Daily Horoscope