कोहिमा। पूर्वोत्तर के प्रदेश नगालैंड में शहरी निकाय चुनाव में महिलाओं के
आरक्षण की मांग को लेकर कोहिमा में जारी प्रदर्शन गुरूवार को हिंसक हो गया
व हजारो लोगों ने सचिवालय की तरफ मार्च किया जहां मुख्यमंत्री टीआर
जेलिआंग समेत सभी मंत्री हैं। भीड ने नगर पालिका परिषद और जिला कमिश्नर के
दफ्तरों को आग लगा दी, अन्य सरकारी दफ्तरों में भी तोडफोड की, वाहनों को आग
के हवाले कर दिया।
अब सचिवलय की नई इमारत के पास केंद्रीय बलों की तैनाती कर दी गई है।
मंगलवार को नगालैंड के दीमापुर और लोंगलेंग जिलों में पुलिस और भीड के बीच
हुई झडपों में दो लोगों की मौत हो गयी थी और कई लोग घायल हो गए थे जबकि
लोगों ने सरकारी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया था। उसी दिन कुछ जिलों
में शहरी निकाय चुनाव हुए थे, हालांकि निर्वाचन आयोग ने सात शहरी निकायों
में होने वाले चुनाव को दो महीने के लिए स्थगित करने के संबंध में सोमवार
को ही अधिसूचना जारी की थी।
मंगलवार आधी रात से ही प्रदेश में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी थी। कुछ
आदिवासी संगठनों ने चुनाव का विरोध करते हुए जिलों में बंद का आह्वान किया
था।
महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में सर्वसम्मति से पारित, 215 सांसदों ने किया वोट
संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ, महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के युग की हुई शुरुआत : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री से भी सवाल पूछने वाले बनो : प्रियंका गांधी
Daily Horoscope