चूरू। फेसबुक पर एकतरफा प्रेम-प्रसंग के चलते कोटा के एक छात्र ने चूरू जिला मुख्यालय की धर्मस्तूप पुलिस चौकी के सामने जहर खा कर खुदकुशी कर ली। इस घटना से पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। गम्भीर हालत में कोटा के रहने वाले इस छात्र को राजकीय भरतिया अस्पताल लाया गया। गंभीर हालत में उसे जयपुर रेफर किया गया, लेकिन छात्र की मौत हो गई। इधर, चूरू के राजकीय लोहिया कॉलेज में बीए थर्ड ईयर में पढऩे वाली छात्रा ने कोटा के इस छात्र के खिलाफ महिला थाना पुलिस में छेड़छाड़ और धमकी देकर शादी का दवाब बनाने का मामला दर्ज कराया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया और महिला थाना सहित कोतवाली और बिसाउ थानाधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। दरअसल कोटा का रहने वाला अमित मीणा नाम का यह छात्र सीकर की कोचिंग में बैंकिंग की तैयारी कर रहा है। चूरू के लोहिया कॉलेज में पढऩे वाली व झुन्झुनु जिले के बिरमी गांव की छात्रा से उसकी फेसबुक पर पहचान हो गई और फिर अमित इस छात्रा से एक तरफा प्रेम करने लगा। वह लडक़ी से मिलने चूरू के कॉलेज में आने लगा। अमित ने किसी तरह छात्रा के मोबाइल नम्बर भी हासिल कर लिए और वह छात्रा पर शादी का दवाब बनाने लगा। उसने छात्रा को धमकी दी कि अगर वह उससे शादी नहीं करेगी तो वह आत्महत्या कर लेगा और सुसाइड नोट में मौत की वजह उसे बता देगा। गुरुवार को भी अमित मीणा, चूरू की इस छात्रा से मिलने के लिए कॉलेज आया लेकिन, लडक़ी ने उसे मिलने से मना कर दिया। इसके बाद अमित उसका पीछा करते हुए पुलिस चौकी के सामने तक आ गया और उससे 15 पन्द्रह मिनट बात करने की जिद करने लगा। उसने धमकी दी कि अगर वह बात नहीं करेगी तो वह जहर खा लेगा और उसने जहर खा लिया। इलाज के दौरान अमित मीणा की मौत हो गई। उसका शव राजकीय डी.बी. अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
साबरमती TO नैनी जेल : अतीक को लेकर आ रहे यूपी पुलिस का काफीला प्रयागराज से 150 किमी दूर, नैनी जेल में रखेंगे
अदाणी मामले की जांच से डरी सरकार, राहुल के सवालों का जवाब नहीं: खड़गे
राष्ट्रपति मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंची...देखे तस्वीरें
Daily Horoscope