जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की ओर से बुधवार को लोकसभा में प्रस्तुत बजट को गरीब के लिए समर्पित बजट एवं देश के समग्र विकास का बजट बताया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में स्वास्थ्य योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। सराफ ने देशभर की मेडिकल सीटों में 5 हजार की वृद्धि की घोषणा को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे देश में चिकित्सकों की कमी दूर होगी एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में भी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं सुलभ करवायी जा सकेंगी। उन्होंने गर्भवती महिला को 6 हजार रुपये देने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे गर्भवती महिला का समुचित पोषण हो सकेगा एवं मातृ व शिशु मृत्युदर में कमी आयेगी। उन्होंने सन् 2025 तक देश में टीबी रोग का उन्मूलन करने की घोषणा का भी स्वागत किया। चिकित्सा मंत्री ने बजट में प्रस्तावित 5 हजार करोड़ रुपये की सिचाई फंड व 8 हजार करोड़ रुपये के डेयरी विकास फण्ड की घोषणा को सराहनीय बताया और कहा कि इससे प्रदेश की सिचाई क्षमता व डेयरी उत्पादन क्षमता में भी सकारात्मक सुधार होगा। उन्होंने आगामी 5 वर्षों में किसानों की आय दुगना करने के लक्ष्य की प्रशंसा की। ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत 10 लाख तालाब बनाने की घोषणा का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक तरह से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की बढ़ोत्तरी है।
वन नेशन-वन इलेक्शन पर दिग्गजों ने कहा, देश के विकास के लिए जरूरी
दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope