नई दिल्ली। बजट को लेकर चुनाव आयोग ने सरकार से जावाब मांगा है। गौरतलब है कि सरकार ने 1 फरवरी को आम बजट लाने का फैसला किया है। इस पर विपक्ष ने चुनाव आयोग से विधानसभा चुनावों तक बजट टालने मांग की थी। अब चुनाव आयोग ने विपक्ष की मांग पर सरकार से जवाब मांगा है। चुनाव आयोग ने कैबिनेट सेक्रेटरी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में सरकार से बजट पर 10 जनवरी तक अपना रुख साफ करने के लिए कहा है।
हालांकि संसदीय कार्य मंत्रालय ने साफ संकेत दिए हैं कि बजट को टाला नहीं जाएगा। गौरतलब है कि 4 फरवरी से पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनावों से ठीक 3 दिन पहले आम बजट को लेकर विपक्षी दलों ने विरोध किया है। विपक्षी दलों का कहना है कि केन्द्र सरकार को इससे लाभ मिल सकता है।
विपक्षी दलों का कहना है कि आम बजट में सरकार वोटरों को लुभाने के लिए लोक लुभावन घोषणाएं कर सकती है। इससे वोटर प्रभावित होंगे। विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग के समक्ष आम बजट को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है और इसे चुनावों तक टालने की मांग की है।
प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल प्रवास के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग तय
कनाडा को अमेरिका ने उपलब्ध कराई थी निज्जर की हत्या से जुड़ी सूचना: न्यूयॉर्क टाइम्स
यूपी में 10 परिवारों के 70 लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म
Daily Horoscope