हिमांशु तिवारी, कानपुर। चुनाव आयोग विधानसभा प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार
पर कितना भी अंकुश लगा लें पर उसका कोई न कोई तोड़ लोग जरूर निकाल लेते हैं। प्रत्याशी
अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पढ़े-लिखे बेरोजगारों का सहारा ले रहे हैं।
यह बेरोजगार बहुरूपिया बन चाय की दुकानों, पान की गुमटियों व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में ऐसी चुनावी चर्चा करते हैं कि लोग अनायास
उनकी हां में हां मिलाने लगते हैं। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए
हर वह हथकंडा अपना रहें है जिससे जीत दर्ज की जा सके। ऐसे में पढ़े-लिखे बेरोजगार
फिट बैठ रहे हैं जो अपनी वाकपटुता से आम जनता को आसानी से अपने प्रत्याशी के
पक्ष में कर लेते हैं। इसके लिए प्रत्याशियों के यहां बकायदे ठेकेदार
लगाए गयें हैं। जो पढ़ें लिखे बेरोजगारों को ढूंढ़ कर बकायदा उन्हें ट्रेनिंग
देते हैं। इसके बाद उन्हें विधानसभा क्षेत्र में उतार दिया जाता है।
बहुरूपिया
बन ये बेरोजगार चाय की दुकानों, होटलों, पान की गुमटियों, अस्पतालों, बस अड्डो,
रेलवे स्टेशनों व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में चुनावी चर्चा करते हैं। पहले ये
विपक्षी प्रत्याशियों की कुछ बड़ाई करेंगें फिर कुछ न कुछ कमजोरी बता ऐसा प्रयास
करते हैं कि लोग अनायास उस प्रत्याशी के पक्ष में हां हुजूरी करने लगते हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी समीर वर्मा ने बताया कि सूत्रों से ऐसी जानकारी मिल
रही है। इस पर अंकुश लगाने के लिए टीम गठित कर दी गई है अगर कोई बहुरूपिया पकड़ा
जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही संबंधित प्रत्याशी के खर्चें
में बढ़ोत्तरी कर दी जाएगी।
मिलता
है सात सौ रूपया
एक बहुरूपिए ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एक दिन का सात सौ
रूपया मिलता है। इसके अलावा नाश्ता चाय
पानी आने-जाने का पूरा खर्च मिलता है। यह भी बताया कि लगभग सभी प्रत्याशियों के यहां हमारे जैसे बेरोजगारों
को लगाया गया है। जो बहुरूपिया बन प्रचार कर रहें है और न तो चुनाव आयोग इसे
समझ पाता है और न आम जनता। इससे हमारी आमदनी भी अच्छी हो जाती है।
मैं प्रधानमंत्री किशिदा और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं - मोदी ..देखे तस्वीरें
भगोड़े अमृतपाल सिंह के चाचा, ड्राइवर ने पंजाब पुलिस के सामने किया सरेंडर
अडाणी मामले में जेपीसी जांच से डरी सरकार : प्रमोद तिवारी
Daily Horoscope