ऊना(ममता भनोट)। जिला पुलिस ने गश्त व नाकाबन्दी के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने व यातायात नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई की है। जिला पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 61 चालान किए हैं, जिनमें से 55 चालानों का मौका पर निपटारा करके 12,600 रूपये जुर्माना प्राप्त किया है। एसपी अनुपम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने बिना हैलमेट लगाये दोपहिया वाहन चलाने पर 17, दोपहिया वाहन पर ट्रिप्पल राईडिंग करने पर 10, बिना सेफ्टी बैल्ट लगाये वाहन चलाने पर 9 और बिना ड्राईविंग लाईसेंस के वाहन चलाने पर 6 चालान किए हैं। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
एसपी ने बताया कि पुलिस ने अनाधिकृत स्थान पर वाहन खड़ा करने पर 7, उतावलेपन व लापरवाही से वाहन चलाने पर दो, बिना बीमा करवाये वाहन चलाने पर एक और वाहन में क्षमता से अधिक भार का ढुलान करने पर दो चालान किए हैं। वहीं पुलिस संकेतो की अवहेलना करने पर दो, नशे में गाडी चलाने पर 3 व मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के अन्तर्गत दो चालान किए गए हैं। एसपी अनुपम शर्मा ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने पर ऊना पुलिस ने 10, चिंतपुर्णी पुलिस ने दो, जोल पुलिस ने दो व दौलतपुर पुलिस ने एक व्यक्ति का चालान काटकर कुल 1500 रुपये जुर्माना वसूला है।
वही ऊना पुलिस ने हमीरपुर रोड पर टैक्सी स्टैंड के समीप एक व्यक्ति से 1430 रूपए की दडा सट्टा की पर्चियां बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी अजूवर्धन निवासी ऊना के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope