जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के अजोसी(भिनहूपुर) गांव में एक 35 वर्षीय विवाहिता ने साड़ी के सहारे फंदा लगाकर पंखे पर लटककर आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया । मृतका के मायके वाले भी सूचना मिलने पर पहुंच गए लेकिन किसी के खिलाफ तहरीर नही दी गई।
बताया जाता है कि उक्त गांव के दीनानाथ यादव मुम्बई में टैंकर चलाते है उनके तीन और भाई भी वहीं रहकर आजीविका चलाते है जबकि घर पर मृतका सरिता यादव 35वर्ष पत्नी दीनानाथ के अलावा दो बहुएं व् बूढी सास इन्द्राजी ही रहती थी कोई पुरुष नही था।
मंगलवार की सुबह सरिता सो कर नही उठी देर तक उनके कमरे का दरवाजा आवाज देने पर भी न खुलने पर घर महिलाये शोर मचाया तो आस पास के लोग इकठ्ठा हो गए तो दरवाजा तोड़कर लोग अंदर दाखिल हुए तो वह साड़ी से फंदा लगाकर पंखे से लटकती मिली। लोगो ने शव को नीचे उतारकर पुलिस को सूचना दिए । मृतका के तीन बच्चे है जिसमे सबसे बड़ा अंकित 7वर्ष अंश 4वर्ष व् पुत्री अंगिता2वर्ष है मृतका की शादी वर्ष 2003 में हुई थी मायका मछलीशहर थाना के रसूलपुर गांव के साहबलाल यादव के यहाँ है।
मौत की खबर सुनकर मृतका के भाई व् चाचा मौके पर पहुच गए लेकिन किसी के विरुद्ध तहरीर नही दी गई बताया जाता है कि उक्त विवाहिता काफी दिनों से तनावग्रस्त थी । थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम को भेज दिए।
[@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]
रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
ईस्टर युद्धविराम एक दिखावा, रूसी सेना की गोलाबारी और हमले जारी : जेलेंस्की
अदालत पर टीका-टिप्पणी ठीक नहीं, यह नहीं होना चाहिए : तेजस्वी यादव
Daily Horoscope