चुरू। एसीबी के डीवाईएसपी गणेशनाथ सिद्ध और उनकी टीम ने कलक्ट्रेट के रिकॉर्ड रूम में छापा मारकर घूसखोर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होने महज पांच सौ रूपये में आरोपी वरिष्ठ लिपिक मांगीलाल और उसके भतीजे विकास ने मिलकर रिश्वत का काला कारोबार शुरू कर रखा था। जिसका पर्दाफाश चूरू एसीबी टीम ने सुजानगढ के परिवादी मुकेश की शिकायत पर किया है। इनके द्वारा जमीन की नकल के एवज में पांच सौ रूपये रिश्वत की मांग की गयी थी लेकिन दोनो धरे गये। एसीबी के डीवाईएसपी गणेशनाथ सिद्ध ने बताया कि सुजानगढ निवासी परिवादी मुकेश कुमार ने सूचना दी कि उसे जमीन की नकल के कागजात चाहिए थे लेकिन रिकॉर्ड रूम में एक व्यक्ति जो अपने आप को लिपिक बताता है 500 रूपये रिश्वत की मांग कर रहा है जिसने 200 रूपये पहले ले लिये और 500 रूपये की ओर मांग कर रहा है। एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया तो जांच सही पायी गयी और कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ लिपिक मांगीलाल के भतीजे विकास को 500 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया जो कि वरिष्ठ लिपिक मांगीलाल की सीट पर बैठकर उसका सारा काम देख रहा था। डीवाईएसपी ने बताया कि दोनो के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope