मंडी। मुख्यमन्त्री के राजनीतिक सलाहकार रंगीला राम राव ने रविवार को सरकाघाट
विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के तहत ग्राम पंचायत कोट तथा समैला के गांव जोल, वारस, उखला, ढौ, गथांओ नाले, लोअर पारगी, मढ़ी, पटवाणा, कोट, धुरखड़ी, बडांही तथा प्लासी में दौरान किया तथा
लोगों की स्थानीय समस्याओं का निपटारा संबंधित विभागों के अधिकारियों की उपस्थित
में किया।
उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए
कि जोल में बने पानी के नए टैंक से गांव के लोगों को पानी की आपूर्ति की जाए तथा
जहां पर भी पुरानी पाईपे बदलने की जरूरत हो वहां पर नई पाईप लाईन बिछाई जाए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि प्लासी-उखला-वारस सड़क को
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पक्का किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार
लोगों को घर के समीप ही मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है।
उन्होंने कहा कि सड़क तथा शिक्षा के क्षेत्र को प्राथमिकता प्रदान की जा रही है।
इस
अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष योग राज ठाकुर, समैला पंचायत प्रधान अश्वनी कुमार, कोट पंचायत के प्रधान बनारसी, पूर्व प्रधान कोट
नरेन्द्र ठाकुर, सूबेदार प्रकाश, कैप्टन तुलसी राम, सौरभ, सोहन लाल, तेज सिहं, हुक्म चन्द सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
देश के प्रथम राष्ट्रपति को दी गई आज श्रद्धांजलि
राहुल गांधी भारत का अपमान नहीं कर सकते : मल्लिकार्जुन खड़गे
अगर राहुल गांधी को चीन अच्छा लगता है, तो उन्हें चीन जाकर राजनीति करनी चाहिए : आचार्य प्रमोद कृष्णम
भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने पूछा, ‘राहुल गांधी को दिव्य ज्ञान क्या सपने में आया’
Daily Horoscope