अजमेर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) अब कॉलेज और विश्वविद्यालयों को कैशलेस बजट कैशलेस उपलब्ध कराएगी। इसके लिए बैंकर्स चेक अथवा डेबिट-क्रेडिट कार्ड से राशि का उपयोग किया जा सकेगा। इसको लेकर यूजीसी ने कॉलेज और विश्वविद्यालयों को निर्देश भिजवाए हैं। देश में पांच सौ और हजार रुपए के पुराने नोट बंद करने के बाद प्लास्टिक मनी और कैशलेस योजना पर विशेष जोर दिया जा रहा है। बैंक, रेलवे सहित विभिन्न महकमों की तरह यूजीसी ने भी कैशलेस संस्थान बनने का फैसला किया है। सचिव प्रो. जसपाल सिंह संधु ने सभी केंद्रीय, राज्य स्तरीय, डीम्ड विश्वविद्यालय और कॉलेजों को पत्र भेजा है। प्रो. संधु ने बताया कि यूजीसी से मिलने वाली ग्रांट और बजट को विवि और कॉलेज चेक अथवा डेबिट-क्रेडिट कार्ड से उपयोग कर सकेंगे। यूजीसी भविष्य में कैशलेस बजट मुहैया कराएगा। साथ ही यूजीसी से जुड़े अन्य भुगतान भी इन्हीं माध्यमों से होंगे। डिमांड ड्राफ्ट और नकद में बजट का उपयोग नहीं किया जाएगा। यूजीसी विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियों का भुगतान पहले ही बैंक से कर रही हैं।
रखनी होगी स्वाइप मशीन
साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?
पीएम मोदी ने राजस्थान में मलसेरी डूंगरी में की पूजा-अर्चना, देखें तस्वीरें
भरतपुर के उच्चैन में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, खबर सहित देखें फोटो...
एमपी के मुरैना के पास एक सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त
Daily Horoscope