• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उडी हमले के विरोध में पाकिस्तान का झंड़ा जलाया

Udi attacks against Pakistani flag burning - Kapurthala News in Hindi

कपूरथला। पाकिस्तान द्वारा पिछले कई सालों से लगातार आतंकवादियों को शह देने व उड़ी हमले के विरोध में शिव सेना (बाल ठाकरे) के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा जलाया।
शिव सेना के जिलाध्यक्ष ओमकार कालिया, शहरी अध्यक्ष प्रदीप कालिया, देहाती अध्यक्ष कृपाल सिंह झीता व युवा इकाई के अध्यक्ष पंडित संदीप के नेतृत्व में ‘पाकिस्तान मिटाओ-मानवता बचाओ’ के बैनर तहत पाकिस्तान, आतंकवाद व अलगाववाद के खिलाफ विशाल रोष मार्च निकाला गया, जो श्री मणि महेश मंदिर से शुरू होकर शिव मंदिर कचहरी चौंक से होता हुआ अमर शहीद भगत सिंह चौंक में पहुंचा।
इस दौरान शिव सैनिकों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तस्वीर व झंडे को ट्रैक्टर के पीछे बांधकर सडक़ों पर घसीटने के बाद उन्हें फूंका गया और पाकिस्तान, आतंकवादियों व अलगाववादियों का सफाया होने तक चैन से न बैठने का संकल्प भी लिया गया। इस मौके शिव सेना (बाल ठाकरे) पंजाब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश कटारिया (काला) ने पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा कश्मीर में भारतीय सेना से उड़ी बेस कैम्प में शहीद किये गए 18 भारतीय जवानों को कोटि-कोटि प्रणाम व सलाम करते हुए कहा कि उनके द्वारा देश व मानवता के लिए दी गई कुर्बानियों को किसी भी कीमत पर व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा।
इससे पहले श्री मणि महेश मंदिर में देश व मानवता की रक्षा के लिए किसी भी रूप में शहीद हुए भारत माता के महान सपूतों व क्रांतिवीरों को दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना भी की गई। इस मौके शिव सेना नेता दीपक मदान, राजेन्द्र वर्मा, दीपक छाबड़ा, लवलेश ढींगरा, योगेश सोनी, सुनील सहगल, रमेश भगत, चन्द्र मोहन, राजेन्द्र कोहली, इन्द्रपाल, मनु पुरी, मुकेश कश्यप, बलवीर डी.सी, दीपक लक्की, नरेन्द्र लब्बी, सागर छाबड़ा, दीवान चंद कन्नौजिया, बलविन्द्र भंडारी, हरदेव राजपूत, राजेश भार्गव, मुनी लाल कन्नौजिया, सचिन बहल, मिंटू गुप्ता, सतीश बाली, शपत अली, करन जंगी, तोहित अली, साहिल छाबड़ा आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

Web Title-Udi attacks against Pakistani flag burning
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udi attacks against pakistani flag burning in kapurthala, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kapurthala news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved