• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उद्धव ने मोदी से पूछा, इतना ही सम्मान है तो क्यों छोडा साथ!

news uddhav questions from modi if respects than why leave alliance! - India News in Hindi

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाराष्ट्र में सांगली की एक रैली में शिवसेना के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोलने का ऎलान किया था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह बाल ठाकरे का सम्मान करते हैं इसलिए वह इस चुनाव प्रचार में शिवसेना के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोलेंगे। इस पर पलटवार करते हुए शिवसेना के मुखपत्र सामना में पीएम और भाजपा पर निशाना साधा गया है। सामना के संपादकीय में उद्धव ठाकरे ने लिखा है कि हम भी पीएम का आदर करते हैं, लेकिन यह गठबंधन कहां टूटा। सिर्फ सीटों के बंटवारे को लेकर गठबंधन टूट गया, उस वक्त शिवसेना को लेकर आदर भाव कहां गया था। गठबंधन बरकरार रखते तो वह बालासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होती।

उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र को तोडने का सपना लेकर भाजपा वाले चुनाव में उतरे हैं। सेठ साहूकारों और सट्टा बाजार का पैसा इस सपने को पूरा करने में इस्तेमाल किया जा रहा है। इन लोगों को छत्रपति शिवाजी का आशीर्वाद प्राप्त होगा, ऎसा चिल्लाकर कहना महाराष्ट्र के शहीदों का अपमान है। कांग्रेस वाले जो नहीं कर पाए, मोरारजी देसाई की जो हिम्मत नहीं हुई, वह सब करने का दृढ निश्चय भाजपा नेतृत्व ने किया है। उद्धव ने आगे लिखा है, कांग्रेस और राष्ट्रवादियों ने महाराष्ट्र को लूटा, ऎसा कहने के लिए प्रधानमंत्री को मुंबई आने की जरूरत नहीं है। गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल किस उद्देश्य से यहां आई थीं। उद्योगपतियों को गुजरात जाने के लिए कहना भी महाराष्ट्र की लूट है।

यह भी पढ़े

Web Title-news uddhav questions from modi if respects than why leave alliance!
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: uddhav, modi, respect, leave alliance
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved