उदयपुर । मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के कॉमर्स कॉलेज में गुटबाजी और आपसी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को भी एक छात्र ने डीन के कमरे में आत्मदाह का प्रयास किया। इससे कॉलेज में गहमागहमी का माहौल हो गया। बाद में वहां मौजूद छात्रों ने आत्मदाह का प्रयास करने वाले छात्र को रोक लिया गया।
गौरतलब है कि गुरुवार को कॉलेज में छात्राओं के विवाद में 7 स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया गया था। उनमें हिमांशु बागड़ी भी शामिल था। अपने निष्कासन से नाराज छात्र नेता हिमांशु बागड़ी ने कॉलेज सभागर में स्थित डीन कार्यालय में जाकर उसे झूठे मामले में फंसाए जाने की शिकायत की। इसके बाद जोश में आकर खुद पर केरोसिन छिडक़ते हुए आत्मदाह का प्रयास किया। कॉलेज प्रशासन की सूचना पर भूपालपुरा थाना पुलिस ने हिमांशु को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इधर, हिमांशु का कहना था कि दो छात्राओं के बीच हुए विवाद में उसे राजनीति कर बेवजह ही फंसाया गया और कॉलेज से निष्कासित कर बदनाम किया जा रहा है, जबकि उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं और झगड़े के दौरान वह मौजूद ही नहीं था।
यह भी पढ़े :27 दिन तक इन रास्तों पर ट्रेन नहीं चलेंगी
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
सरकार का आरोप राइट टू हेल्थ बिल के बारे में डॉक्टर फैला रहे हैं भ्रम, रेजिडेंट्स के साथ हुई वार्ता, मांगे मानीं, काम पर लाैटने की उम्मीद
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope