उदयपुर। नगर निगम, आयुर्वेद विभाग व पतंजलि योग समिति उदयपुर के तत्वावधान में रविवार प्रात: फतहसागर की पाल पर योग प्रशिक्षक अशोक जैन, प्रेम जैन एवं गोपाल डांगी के निर्देशन में 108 बार सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ। सूर्य नमस्कार करने बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि लोगों को योग के लिए प्रेरित करने व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में शहरवासियों ने उत्साह से भाग लिया। इस अवसर मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर चंद्र सिंह कोठारी थे, जबकि अध्यक्षता हास्य योग गुरु एवं आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने की।
13800 करोड आय का खुलासा करने वाला गुजरात का महेश शाह फरार
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope