उदयपुर। प्रतापनगर थाना क्षेत्र की उदयसागर झील के पास निर्माणाधीन होटल में करीब 3 माह पहले हुई मजदूर की हत्या मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। दूसरा आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
एसपी राजेंद्र प्रसाद गोयल ने शुक्रवार को बताया कि बिहार के सहरसा निवासी रंजेश यादव का 23 जुलाई को उदयसागर झील पेटे की एक चट्टान के पास खून से सना शव मिला था। इसके बाद मामले में मृतक के भाई ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने कॉल डिटेल्स और संबंधित लोगों से पूछताछ कर मुकेश परमार को गिरफ्तार किया। वहीं अन्य आरोपी रोशनलाल गमेती की तलाश जारी है। पूछताछ में आरोपी मुकेश परमार ने बताया रंजेश से उनके पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा चल रहा था और घटना के दिन भी शराब के नशे में तीनों में पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी दौरान गुस्से में आकर उसने और रोशनलाल ने वहां पड़े पत्थरों से रंजेश की हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
‘पलंग-सोफा-नल-टब सब गायब...’, भाजपा ने तेजस्वी यादव पर लगाया सरकारी बंगले से सामान ले जाने का आरोप
दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित सीएम हाउस बना मुख्यमंत्री आतिशी का नया आवास
हरियाणा का नया सीएम कौन होगा? इसका फैसला हाईकमान करेगा : कुमारी शैलजा
Daily Horoscope