उदयपुर। बहुचर्चित रुचिका हत्याकांड के आरोपी दिव्य कोठारी को सुखेर थाना पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने आरोपी दिव्य से हत्या से जुड़े और तथ्यों को सामने लाने का हवाला देते हुए न्यायालय से पांच दिन का रिमांड मांगा था। इस पर न्यायालय ने दिव्य को 11 दिसंबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
इस मामले में पहले दिन से ही आरोपी दिव्य को मानसिक रोगी बता रही पुलिस पेशी के दौरान भी आरोपी को मीडिया से छिपाती नजर आई। आरोपी को पुलिस ने दोनों तरफ से घेरे रखते हुए पुलिस जीप से उतारा और फुर्ती के साथ न्यायालय में ले गई। पेशी के बाद भी आरोपी दिव्य को पुलिस मीडिया से छिपाते हुई आनन-फानन में जीप में बिठाकर रवाना हो गई। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान दिव्य कोठारी अपना मुंह छिपाता नजर आया। गौरतलब है कि 1 दिसंबर को ऑर्बिट अपार्टमेंट में महिला अधिवक्ता रुचिका गुप्ता की लाश स्टोर रूम में मिली थी और हत्या के आरोप में पुलिस ने उसी अपार्टमेंट मे रहने वाले दिव्य कोठारी को गिरफ्तार किया है।
जब रीता जोशी की गर्दन फंसी रथ में, पढिये फिर कैसे मचा हड़कंप और बची जान
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope