भाटी ने कहा पुलिस ने उसका मेडिकल चेकअप भी करवाया, जिसमे भी ऐसी कोई बात
सामने नहीं आई। वह दिमागी तौर पर पूर्ण स्वस्थ्य है। इसके साथ ही डिप्टी
भाटी यह तक कहा कि घटना के दिन दिव्य ने रुचिका के घर मे अपने मोबाइल से
फोटो ली और संभवतया रुचिका के साथ कुछ गलत करने का प्रयास किया हो, जिसका
अंदाजा इस बात से साफ लगाया जा सकता है कि रुचिका के कपड़े फटे हुए और अस्त
व्यस्त मिले थे। डिप्टी गोपाल सिंह का यह बयान आने के बाद पूरे शहर में
एसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल द्वारा कही बात चर्चा में रही। फिलहाल पुलिस ने
दिव्य को रिमांड पर लिया है और इस केस की तह तक जाने की कोशिश में जुटी
है।
डिप्टी के बयान के बाद खड़े हुए सवाल
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार
बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह
अमित शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष ने बुधवार को लगातार तीसरे दिन की बैठक
ठाणे में लिव-इन पार्टनर ने युवती के किए टुकड़े-टुकड़े
UP : कोर्ट रूम फायरिंग में संजीव जीवा ढेर, एसआईटी गठित, विपक्षी हमलावर
Daily Horoscope