उदयपुर। बहुचर्चित रुचिका गुप्ता हत्याकांड में शनिवार देर रात जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल द्वारा खुलासा करने के बाद रविवार शाम को इस केस मे नया मोड़ सामने आ गया है। एक तरफ शनिवार को जहां एसपी आरपी गोयल ने अंबामाता थाने में प्रेस कॉन्फ्रेस कर पत्रकारों को बताया था कि रुचिका की हत्या उसी के पड़ोसी (फ्लैट नंबर 802 में रहने वाले) दिव्य कोठारी ने की है, जो साइकोसिस है, और उसने यह हत्या साइकोसिस का दौरा पडऩे के दौरान कर दी थी, वहीं रविवार को केस की जांच में जुटे डिप्टी गोपाल सिंह ने कहा दिव्य कोई मानसिक तनाव में नहीं था और न ही उसे कोई साइकोसिस से जुड़ी बीमारी है, वह मानसिक और शारारिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ्य है। दिव्य शातिर है और पुलिस को गुमराह करते हुए इस बीमारी से पीडि़त होने का नाटक कर रहा है।
13800 करोड आय का खुलासा करने वाला गुजरात का महेश शाह फरार
राजस्थान के जोधपुर में टैंकर-पिकअप की भिड़ंत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
ईडी ने डीए मामले में 1.10 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Daily Horoscope