उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिय़ा यूनिवर्सिटी के आट्र्स और कॉमर्स कॉलेज में छात्रों का झगडऩा अब आम बात हो गई है, लेकिन अब छात्राएं भी आपस में भिडऩे लगी हैं। कॉमर्स कॉलेज में गुरुवार को दो छात्राएं आपस में भिड़ गईं। एक छात्रा के साथ बदतमीजी करते हुए दूसरी छात्रा के साथी छात्रों ने कपड़े फाड़ दिए और बाद में उसके जमकर थप्पड़ जड़े गए। कॉलेज प्रशासन की सूचना पर पहुंची भूपालपुरा थाना पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया। जानकारी के अनुसार कॉमर्स कॉलेज की दो छात्राओं में गुरुवार दोपहर को नोकझोंक हो गई। मामला ज्यादा तब बढ़ गया जब छात्रा के कपड़े फाड़ दिए और उसे थप्पड़ जड़ दिए गए। दोनों छात्राएं कॉलेज के अलग-अलग छात्र गुटों से हैं। जिस छात्रा से मारपीट व बदतमीजी हुई उसने थाने में मामला दर्ज करवाया है। इस पर पुलिस कॉलेज पहुंची और डीन व अन्य प्रोफेसर्स के साथ मामले में लिप्त अन्य छात्र-छात्राओं से पूछताछ की।
यह भी पढ़े :नोट
बंद करने का क्यों उठाया कदम,आरबीआई ने क्या बताया
यह भी पढ़े :नौ करोड़ का युवराज बना ’आकर्षण का केद्र’
सिड-कियारा वेडिंग : लास्ट नाइट पार्टी में दूल्हा-दुल्हन ने किया मेहमानों के साथ डांस, मेहमान के आने का सिलसिला जारी
राजस्थान की धरती युवाओं के जोश और सामर्थ्य के लिए ही जानी जाती है : पीएम मोदी
टिकैत ने किसानों से 'एक्सपायर' ट्रैक्टरों में महापंचायत में आने को कहा
Daily Horoscope