उदयपुर। शहर के बीएन यूनिवर्सिटी में चल रहे चार दिवसीय हिन्दू आध्यात्म सेवा संगम 2016 का समापन रविवार को मातृ-पितृ वंदन और सामाजिक समरसता कार्यक्रम के साथ हुआ। मातृ-पितृ वंदन में ढाई सौ से ज्यादा माता-पिता का वंदन उनके बेटे और बहुओं ने पंडित कल्पेश पंड्या के सान्निध्य में किया। इस कार्यक्रम मे एक परिवार जहां अपनी पांच पीढिय़ों के साथ शमिल हुआ तो वहीं एक परिवार अपनी चार पीढिय़ों के साथ आया।
कार्यक्रम में जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी अपने पति सत्यनाराण माहेश्वरी के साथ पहुंचीं। उनका पूजन उनकी बेटी दिप्ती माहेश्वरी ने किया। इस मौके पर मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि सेवा संगम के सभी आयोजन हमें हिंदू संस्कृति से जोड़े रखते हैं। हमें हिंदू होने का गर्व महसूस होता है कि हमारी संस्कृति के कारण ही हमारी पहचान है और इस पहचान को कायम रखने मे हिंदू आध्यात्म सेवा संगम ने काफी सफल प्रयास किया है।
यह भी पढ़े :गंगा में मिले फाड़कर फेंके हुए हजार रुपये के नोट
यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive: भविष्य में और कठोर कदम उठाएंगे मोदी, लोग रहें तैयार
सिड-कियारा वेडिंग : लास्ट नाइट पार्टी में दूल्हा-दुल्हन ने किया मेहमानों के साथ डांस, मेहमान के आने का सिलसिला जारी
राजस्थान की धरती युवाओं के जोश और सामर्थ्य के लिए ही जानी जाती है : पीएम मोदी
टिकैत ने किसानों से 'एक्सपायर' ट्रैक्टरों में महापंचायत में आने को कहा
Daily Horoscope