उदयपुर। शहर के टाइगर हील स्थित कई एकड़ में बने प्रताप गौरव केंद्र का लोकार्पण 28 नवंबर को भव्य समारोह के साथ होगा। इसका लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शिरकत करेंगी।
प्रताप गौरव केंद्र के सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि प्रताप गौरव केंद्र के प्रथम चरण का काम पूरा हो चुका है। लोकार्पण के बाद 9 दिसंबर से यहां दर्शकों के लिए इसे सुलभ कर दिया जाएगा। गौरव केंद्र में आने वाले लोगों को महाराणा प्रताप की अष्टधातु से निर्मित विश्व की सबसे ऊंची 57 फीट की प्रतिमा, भारत माता की 12 फीट ऊंची प्रतिमा के साथ ही पन्नाधाय, मीरा बाई और चेतक की प्रतिमाएं भी देखने को मिलेंगी। इसके साथ ही हल्दीघाटी युद्ध पर विजय दीर्घा, प्रताप के जीवन चरित्र पर चित्र प्रदर्शनी, महापुरुषों के जीवन पर बनी मेवाड़ रत्न दीर्घा, मेवाड़ के प्रेरक प्रसंगों पर आधारित डाक्यूमेंट्री सहित कई ऐतिहासिक वस्तुएं आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS
साबरमती TO नैनी जेल : अतीक को लेकर आ रहे यूपी पुलिस का काफीला प्रयागराज से 150 किमी दूर, नैनी जेल में रखेंगे
काले कपड़े पहनकर विपक्ष ने संसद में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक किया मार्च..देखे तस्वीरें
इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर
Daily Horoscope