उदयपुर। लेकसिटी की नन्ही जादूगर आंचल की उम्र तो अभी खेलने-कूदने की है लेकिन अपने एक विशेष हुनर से यह लोगों को दांतों तले अंगुलियां दबाने पर मजबूर कर देती है। अपने हैरतअंगेज कारनामों के बल पर इस नन्ही जादूगर ने उदयपुर की पगड़ी में एक तमगा और जोड़ दिया है। अपने कारनामों के लिए इस नन्ही जादूगर का नाम लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। आंचल द्वारा साल 2014 के नवम्बर महीने में हरिद्वार में किए ग्रेट फायर एक्ट (एडवेंचर विद फायर) को रिकाड्र्स के 2016 के एडिशन में जगह मिली है। जादूगर आंचल पूर्व में भी केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी है।
यह किया था कारनामा
गोवा के एक घर में घुसे चोर, 'आई लव यू' मैसेज छोड़कर हुए फरार
कोल्ड ड्रिंक में मिली मरी हुई छिपकली, देखने के बाद ग्राहक ने किया ऐसा काम
विदेशी दुल्हन को भाया बिहारी दूल्हा, बिहार के गांव में लिए सात फेरे, धूमधाम से हुई शादी, देखें तस्वीरें
Daily Horoscope