नई दिल्ली। दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के बीटेक अंतिम वर्ष कंप्यूटर इंजीनियरिग के छात्र सिद्धार्थ को ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली अमेरिका की कंपनी उबर ने सवा करोड का पैकेज ऑफर दिया है। उनकी नियुक्ति की मेल कंपनी ने गुरुवार को सिद्धार्थ और विश्वविद्यालय के पास भेजी। साथ ही कंपनी चार साल तक उन्हें अपने शेयर भी देगी। सिद्धार्थ ने ग्रेजुएशन की डिग्री मिलने से पहले ही उबर कंपनी से इतने अच्छे पैकेज के साथ प्लेसमेंट मिलने पर खुशी जताई है। दिल्ली के बसंत कुंज निवासी सिद्धार्थ ने बताया कि उबर टेक्नोलॉजी कंपनी ने एक लाख दस हजार यूएस डॉलर (73 लाख रुपये लगभग) का मूल वेतन और वर्ष में लगभग इतना ही स्टॉक और शेयर और अतिरिक्त लाभांश देने की बात कही है। यह कुल मिलाकर लगभग सवा करोड होगा। ज्ञातव्य है कि सिद्धार्थ ने उबर कंपनी में ही पिछले साल इंटरनशिप किया था। उनके कठिन परिश्रम को देखते हुए अब कंपनी ने उसे आगे अपने से जोडने का ऑफर दिया है। इससे पहले डीटीयू के छात्र चेतन कक्कड को 2015 में गूगल ने सवा करोड रुपये का पैकेज दिया था। [# सुल्तानपुर की इस सीट पर कायम है अनोखा मिथक] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
इस उपलब्धि पर सिद्धार्थ ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस सफलता का श्रेय किसी एक को नहीं दिया जा सकता, बल्कि इसमें सभी की भूमिका है। 22 साल के सिद्धार्थ के पिता एक कंसल्टेंट हैं जबकि मां एक फ्रीलांस ट्रांसक्राइबर हैं। इस नौकरी को सिद्धार्थ अक्टूबर महीने में सेंट फ्रांसिस्को में ज्वाइन करेंगे। वसंतकुंज स्थित डीपीए स्कूल से पासआउट सिद्धार्थ कहते हैं कि बचपन से ही कंप्यूटर में कुछ नया तलाशने का जुनून था। इसी चाह के चलते मैंने बीटेक में कंप्यूटर इंजीनियरिंग में दाखिला लिया था।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संपर्क से समर्थन अभियान के दूसरे दिन नई दिल्ली में किया संवाद
आईएमडी की चेतावनी, अगले 36 घंटे में तीव्र रूप लेगा चक्रवाती तूफान 'बिपोरजॉय'
दिल्ली में भाजपा नेता की हत्या के आरोप में कपिल सांगवान गैंग के दो और शार्पशूटर गिरफ्तार
Daily Horoscope