• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डीटीयू के छात्र को उबर ने दिया 1.25 करोड का ऑफर

uber offers 1-25 crore package to dtu student - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के बीटेक अंतिम वर्ष कंप्यूटर इंजीनियरिग के छात्र सिद्धार्थ को ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली अमेरिका की कंपनी उबर ने सवा करोड का पैकेज ऑफर दिया है। उनकी नियुक्ति की मेल कंपनी ने गुरुवार को सिद्धार्थ और विश्वविद्यालय के पास भेजी। साथ ही कंपनी चार साल तक उन्हें अपने शेयर भी देगी। सिद्धार्थ ने ग्रेजुएशन की डिग्री मिलने से पहले ही उबर कंपनी से इतने अच्छे पैकेज के साथ प्लेसमेंट मिलने पर खुशी जताई है। दिल्ली के बसंत कुंज निवासी सिद्धार्थ ने बताया कि उबर टेक्नोलॉजी कंपनी ने एक लाख दस हजार यूएस डॉलर (73 लाख रुपये लगभग) का मूल वेतन और वर्ष में लगभग इतना ही स्टॉक और शेयर और अतिरिक्त लाभांश देने की बात कही है। यह कुल मिलाकर लगभग सवा करोड होगा। ज्ञातव्य है कि सिद्धार्थ ने उबर कंपनी में ही पिछले साल इंटरनशिप किया था। उनके कठिन परिश्रम को देखते हुए अब कंपनी ने उसे आगे अपने से जोडने का ऑफर दिया है। इससे पहले डीटीयू के छात्र चेतन कक्कड को 2015 में गूगल ने सवा करोड रुपये का पैकेज दिया था।

इस उपलब्धि पर सिद्धार्थ ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस सफलता का श्रेय किसी एक को नहीं दिया जा सकता, बल्कि इसमें सभी की भूमिका है। 22 साल के सिद्धार्थ के पिता एक कंसल्टेंट हैं जबकि मां एक फ्रीलांस ट्रांसक्राइबर हैं। इस नौकरी को सिद्धार्थ अक्टूबर महीने में सेंट फ्रांसिस्को में ज्वाइन करेंगे। वसंतकुंज स्थित डीपीए स्कूल से पासआउट सिद्धार्थ कहते हैं कि बचपन से ही कंप्यूटर में कुछ नया तलाशने का जुनून था। इसी चाह के चलते मैंने बीटेक में कंप्यूटर इंजीनियरिंग में दाखिला लिया था।

[# सुल्तानपुर की इस सीट पर कायम है अनोखा मिथक]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-uber offers 1-25 crore package to dtu student
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: uber, offers, 1-25 crore, package to, dtu student, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved