सोनीपत। आपसी विवाद में सालों की हत्या करने के आरोपी भाजपा नेता फूल खरब ने दो साल बाद समर्पण कर दिया है। जिसके बाद एसआईटी ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपी फूल खरब ने सोमवार को एसआईटी टीम के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इस मामले में पुलिस उनकी पत्नी बबीता और भाई सुखेंद्र को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि उसका भाई नरेंद्र और एक अन्य सहयोगी जयकुंवार पहले से ही फरार चल रहे हैं। गौरतलब है कि मुरथल रोड स्थित राजीव काॅलोनी में 4 नवंबर को सुबह के समय बुटाना निवासी राजबीर और देवेंद्र की गोलियां से छलनी कर हत्या कर दी थी। बताया गया था कि गांव बुटाना निवासी राजबीर अपने भाई देवेंद्र और नरेंद्र के साथ मौसेरे भाई झज्जर के गांव जहांगीरपुर निवासी सचिन और अनिल के साथ अपने बहनोई फूल खरब के राजीव काॅलोनी स्थित घर पर आए थे। पुराने प्रोपर्टी के विवाद को सुलझाने के लिए बैठक होनी थी। जिसमें 10 लाख रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद था। मामले में सचिन के बयान पर पुलिस ने भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष फूल सिंह खरब, उसके भाई नरेंद्र खरब, जयकुंवार खरब, फूल सिंह की पत्नी बबीता, भाभी सुखविंद्र और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। [@ अब नोट जमा कराए तो पूछेंगे,कहां थे अब तक]
गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में लहराया सोनिया गांधी और सोरोस का पोस्टर, पूछा- रिश्ता क्या कहलाता है?
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बोले , राहुल गांधी ने भरोसा दिया, आर्थिक मदद नहीं की
महाकुंभ के लिए प्रयागराज तैयार, दमक रही शहर की दीवारें, संस्कृति के रंग भर रहे युवा कलाकार
Daily Horoscope