जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और जयपुर शहर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने आरोप लगाया कि पिछले दो वर्ष के कार्यकाल में जयपुर नगर निगम पूरी तरह से जनता की भावनाओं को पूरा करने में विफल रहा है । खाचरियावास ने नगर निगम में विपक्ष के नेता गुलाब नबी और उपनेता धर्मसिंह सिंघानिया के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की । उन्होंने कहा कि बीते दो वर्ष का नगर निगम का कार्यकाल पूरी तरह से जीरो रहा । राजधानी जयपुर के हालात बहुत खराब है। सफाई, सीवरेज, लाइट, विकास कार्य , स्वच्छ भारत अभियान , नियुक्तियां सभी मामलों में नगर निगम पूरी तरह से फेल साबित हुआ है। राजधानी जयपुर के हालात इतने खराब है कि गंदगी के कारण राजधानी के कई लोगों की मौते डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से हो गई। राजधानी मे नगर निगम भाजपा का राज्य सरकार और केन्द्र सरकार भाजपा की इसके बावजूद विकास कार्य पूरी तरह से रूके पडे है।
नगर निगम में पिछले दो वर्षो में यदि कोई काम हुआ है तो भ्रष्टाचार का हुआ है। खाचरियावास ने आरोप लगाया कि बिना पैसे दिये नगर निगम में जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र बनाना भी मुश्किल है। स्मार्ट सिटी का दावा करने वाली भाजपा सरकार दो वर्षो में सफाई के कचरा उठाने के ठेके तक नहीं कर पायी । ना तो कचरा उठता है , न झाडू लगती है, ना सीवरेज साफ होती है। मेयर निर्मल नाहटा के खुद के वार्ड में जगह जगह कचरे के ढेर लगे हुए है। दो वर्षो में एक बार भी जयपुर के मेयर , विधायक ,मंत्रियों और सांसदों ने कॉलोनियों में जाकर जनता की तकलीफे नहीं सुनी । सभी भाजपा के पार्षद और जनप्रतिनिधि अपने-अपने परिवार वालों को फायदा पहुंचाने में लगे हुए है। कहीं इनका जनता से कोई सरोकार नहीं है ।
साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?
एनआईए जांच में मिले संकेत : 'भारत में अशांति पैदा करने के लिए खालिस्तान समर्थक भावनाओं का फायदा उठा रहा पाक'
अशांत मणिपुर - फिल्म अभिनेता राजकुमार कैकू ने भाजपा छोड़ी, जातीय संघर्ष से निपटने में सरकार की 'अक्षमता' का हवाला दिया
जेपी नड्डा और अमित शाह का राजस्थान के दिग्गजों के साथ जयपुर में मंथन, भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची पर होगी चर्चा
Daily Horoscope