भरतपुर। थाना सीकरी पुलिस ने लैपटाॅप व नगदी छिनाने के मामले में 2 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सैक्टर-3 द्वारका काॅलौनी दिल्ली निवासी नन्दकिशोर पुत्र राधेश्याम ब्राह्मण ने गांव मण्डौला थाना गोर्वधन जिला मथुरा निवासी मामूर सहित 3 जनों के विरूद्ध उसको दिल्ली जरिये फोन आरओ प्लांट लगवाने के बहाने बुला लेना तथा सीकरी व झंझार के बीच उसे डरा धमका कर एक लैपटाप व 1200 रूपये तथा आधार कार्ड को छिनाकर ले जाने का एक मामला 9 फरवरी को थाना सीकरी पर दर्ज कराया था। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
सीकरी थाने के सहायक उपनिरीक्षक श्यामबाबू द्वारा अनुसंधान कर मामले के नामजद आरोपी मामूर पुत्र दीन मौहम्मद व आरिफ पुत्र जैनू मेव निवासियान मण्डौला थाना गोर्वधन जिला मथुरा को गिरफतार कर बारदात में प्रयुक्त वाईक को बरामद किया गया है। आरोपियों से गहनतापूर्वक पूछताछ जारी है।
बिहार में 7 दलों की सरकार बहुत दिनों तक नहीं चल सकती - प्रशांत किशोर
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा मिशन के लिए बिग बी का समर्थन मांगा
असम में पुलिस हिरासत से भागे रेप के आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला
Daily Horoscope