झुंझुनूं। एक नाबालिग लडक़ी के अपहरण के मामले में सदर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। अजाड़ी कलां निवासी एक महिला ने 27 नवंबर को सदर थाने में मामला दर्ज कराया था कि 25 नवंबर को शाम चार बजे के करीब उसकी 15 वर्षीया लडक़ी घर पर अपने दादा-दादी के पास थी। उसकी मां झुंझुनूं आई हुई थी। पीछे से वह घर के बाहर आते ही कहीं चली गई। जिसकी परिजनों ने काफी तलाश की। लेकिन कोई पता नहीं चला। परिजनों ने शक जताया कि बीदासर सीकर निवासी गोविंद नायक तथा विजेंद्र नायक उसका अपहरण कर ले गए। मामले में सदर सीआई शंकरलाल छाबा ने लडक़ी को सीकर से दस्तियाब कर परिजनों को सुपुर्द किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी
मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता : राहुल गांधी
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से 250 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती
Daily Horoscope