सोनीपत। उपमंडल अधिकारी निशांत यादव के नेतृत्व में सोमवार को
नैना ततारपुर गांव में ढाई एकड़ पंचायती जमीन से अवैध कब्जे खाली करवाए गए।
करीब दो घंटे चली इस कार्रवाई में पुलिस बल की मौजूदगी में जमीन पर
ट्रैक्टर चलाकर कब्जा लिया गया और कब्जा पट्टेदार को सौंप दिया गया।
एसडीएम निशांत यादव ने बताया कि नैना ततारपुर गांव की ढाई एकड़ जमीन पर
पिछले काफी समय से गांव के लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर खेती की जा
रही थी। शिकायत मिलने पर जांच करवाई गई तो मामला सही पाया गया। इसी को
देखते हुए सोमवार को मोहाना थाना पुलिस को साथ लेकर गांव की इस जमीन से
कब्जा खाली करवा लिया गया। उन्होंने बताया कि इस जमीन को अब पट्टेदार को
सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों की शिकायत है कि कुछ और
लोगों ने भी जंगल की जमीन पर अवैध रूप से कब्जे कर रखे हैं और उनकी जांच
के आदेश दे दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी को नोटिस जारी कर उन्हें कब्जे
खाली करने के लिए कहा जाएगा। उन्होंने इस दौरान गांव के अंदर तालाब का
निरीक्षण किया। इस तालाब पर भी कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए जाने की
शिकायत थी। [@ शादीशुदा सरपंच बना मजनूं, महिला के साथ बातचीत की ऑडियो हुई वायरल]
देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार आज, राजभवन में मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ
हिमाचल सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में कर रही काम - राजेंद्र राणा
Daily Horoscope