• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बीस माह से अध्यापिका को नही मिला वेतन

Twenty months did not pay teacher - Tonk News in Hindi

टोंक। डॉ. सूरज सिंह नेगी उपखण्ड अधिकारी टोंक ने बुधवार को रा उ मा विद्यालय बरोनी का आकस्मिक निरीक्षण किया जहां विद्यालय में कार्यरत सभी अध्यापक एवं मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान अध्यापिका नफीसा अंसारी उपखण्ड अधिकारी के समक्ष उपस्थित हुई जिसने अपनी पीडा बताते हुए फ रवरी 2015 से अब तक वेतन नही दिये जाने की शिकायत की । जिस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्योतिप्रकाश थारवान से विस्तृत जानकारी ली गई। प्रधानाचार्य ने बताया कि अध्यापिका नफीसा अंसारी जुलाई 2015 तक प्रारम्भिक शिक्षा में कार्यरत थी।
सेटअप परिवर्तन के समय अध्यापिका का सेटअप परिवर्तन किया जाकर माध्यमिक शिक्षा में कर दिया गया अध्यापिका पूर्व में भी इसी विद्यालय में कार्यरत थी। अध्यापिका को जनवरी 2015 तक का वेतन ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी टोंक द्वारा दिया गया था उसके उपरान्त इनके अनुपस्थित रहने के कारण इनका वेतन नही बनाया गया। फरवरी 2015 से जून 2015 तक का वेतन प्रारम्भिक शिक्षा विभाग टोंक से दिया जाना है।
उसके उपरान्त जुलाई 2015 से अध्यापिका को वेतन का भुगतान माध्यमिक शिक्षा विभाग से दिया जाना है परन्तु ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी टोंक द्वारा नफीसा अंसारी की एलपीसी (गत भुगतान पत्र) नही ंभिजवाये जाने के कारण अध्यापिका को वेतन का भुगतान नही किया जा रहा है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि अध्यापिका की एलपीसी भिजवाये जाने हेतु विद्यालय द्वारा कई बार ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी टोंक को लिखा जा चुका है परन्तु उनके द्वारा आदिनांक तक हमारे पत्राचार का कोई जवाब नही दिया गया है। जिस कारण अध्यापिका को हमारे विद्यालय से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
डॉ. नेगी ने प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि अध्यापिका नफ ीसा अंसारी को भुगतान किये जाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक टोंक को लिखा जाकर मार्गदर्शन प्राप्त करें कि किस प्रकार उक्त कर्मचारी को वेतन का भुगतान किया जा सकता है एवं उपखण्ड अधिकारी द्वारा प्रकरण में 07 दिवस में आवश्यक कार्यवाही कर भुगतान करने एवं अब तक भुगतान में देरी के लिए ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी टोंक का स्पष्टीकरण मांगा गया है। यह भी सूची चाही गई है कि उक्त अध्यापिका को वेतन भुगतान नही होने के लिए कौन-कौन अधिकारी अब तक जिम्मेदार रहें। विद्यालय निरीक्षण के दौरान अध्यापिका नफीसा अंसारी को देखने से लगता है कि नफीसा अंसारी की मानसिक स्थिति ठीक नही है। इस कारण से अध्यापिका कार्यालय ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी टोंक में उपस्थित नही हो सकी। विद्यालय में मिड डे मिल का निरीक्षण किया गया, मिड डे मील के स्टॉक में 838.500 किग्रा गेंहू एवं 263.250 किग्रा चांवल पाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यालय के खेल मैदान हेतू भूमि आंवटन किये जाने का भी निवेदन किया गया इस बाबत तहसीलदार टोंक स्थान चिन्हित कर आंवटन कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।



यह भी पढ़े :सर्राफा बाजार में सनसनी, कारोबार हुआ ठप

यह भी पढ़े :खबर मिली कब्रिस्तान में पडी हैं नोटों की गड्डियां लेकिन..

यह भी पढ़े

Web Title-Twenty months did not pay teacher
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tonk news, twenty, months, pay, teacher, rajasthan hindi news , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, tonk news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved