बीकानेर। चौबीसवां अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 14 और 15 जनवरी को पांच शताब्दी से अधिक प्राचीन तथा स्वर्णिम धोरां की धरा बीकानेर में शनिवार को प्रारम्भ होगा। लोकप्रियता के शिखर को निरन्तर छू रहे ऊंट उत्सव में देशी-विदेशी पर्यटक शामिल होंगे।
मकर संक्रांति के दिन रविवार को प्रात: 8 से दस बजे तक निकटवर्ती गांव रायसर में पर्यटकों के लिए निशुल्क कैमल सफारी एवं राइड की व्यवस्था की गई है। इसी दिन प्रात: साढ़े ग्यारह से साढ़े बारह बजे तक रेगिस्तानी जहाज की विशिष्टताओं, राजस्थानी कला व संस्कृति की आकर्षक झलक के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा ऐतिहासिक जूनागढ़ किले से रवाना होकर डॉ.करणी सिंह स्टेडियम पहुंचेगी। डॉ.करणी सिंह स्टेडियम में दोपहर साढ़े बारह बजे उत्सव का विधिवत उद्घाटन होगा। इसके पश्चात आर्मी द्वारा बैगपाइपर बैंड वादन किया जाएगा। इसके बाद ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता, ऊंट बाल कतराई प्रतियोगिता, आरएसी द्वारा बैंड वादन, ऊंट नृत्य प्रतियोगिता, मिस मरवण तथा मिस्टर बीकाणा प्रतियोगिता का आयोजन होगा। सांय 6:30 बजे से राजस्थानी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक कुतले खां और उनके बैंड द्वारा राजस्थानी गीतों की विशेष प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसके पश्चात रंग-बिरंगी आतिशबाजी की जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope