काठमांडू। नेपाल के धारडिंग ज़िले में यात्रियों से भरी बस मंगलवार को 200 मीटर
गहरी खायी में गिर गयी, जिसमें 20 यात्रियों की मौत हो गयी। चौदह यात्री
घायल हो गए हैं।
घायलों को एयर एम्बुलेंस और सेना के
हेलीकाप्टर से काठमांडू ले जाया गया है। पुलिस ने अब तक 19 शव बरामद कर लिए
हैं। घायलों में एक ने काठमांडू में दम तोड़ दिया। बस धारडिंग से किंगथांग
जा रही थी। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। एसपी शरद खत्री ने घटना की
पुष्टि की है।
दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चला
पाया है, लेकिन पुलिस का मानना है कि इसका कारण बस का अत्यधिक भरा होना और
खडी सडक हो सकती है।
(आईएएनएस)
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope