वाशिंगटन। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो का कहना है कि राष्ट्रपति
के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के कामकाज को देखने के बाद ही कोई राय बनाई जानी
चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ट्रंप, बराक ओबामा से भी अधिक
‘खराब’ राष्ट्रपति हो सकते हैं।
मदुरो ने सोमवार को कहा, ‘‘हमें
इंतजार करना होगा। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संदर्भ में
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने बहुत अंदेशा जताया है और हम उनके खिलाफ अमेरिका,
पश्चिमी जगत और और पूरे विश्व में हो रहे घृणा प्रचार से बहुत चकित हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं विवेकपूर्ण होना चाहता हूं और हमें उम्मीद है कि वह
ओबामा से अधिक बुरे तो नहीं ही होंगे।’’
समाचार
एजेंसी एफे के मुताबिक, मदुरो ने कहा कि लोगों को इंतजार करना और देखना
चाहिए कि ट्रंप अमेरिका की घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय नीतियां किस तरह
निर्धारित करते हैं। उन्होंने कहा कि वह अमेरिका के साथ सम्मान, संवाद और
सहयोग के संबंध चाहते हैं।
जानिए, क्यों उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर लोगों को लिखना पड़ा खून से पत्र
मुंबई क्राइम ब्रांच ने जब्त की दो करोड़ 37 लाख रुपये की ड्रग्स, चार आरोपी गिरफ्तार
20 नवंबर से गुनगुने जल से स्नान करेंगे रामलला, ओढ़ेंगे रजाई
Daily Horoscope