इलाहाबाद। हाइवे पर ट्रक चालकों के लिये खूंखार बदमाशों की एक टोली आफत बन गई थी। इन बदमाशों से जिसकी भी मुलाकात होती उसे जान व माल दोनों से हाथ धोना पड़ता था। हाइवे से गुजरने वाले ट्रक चालकों की नृशंस हत्या यह इस प्रकार करते थे जैसे भोजन के लिए सलाद काट रहे हों। पुलिस के लिए गले की फांस बने नेशनल हाइवे पर हत्या और लूट से दहशत फैलाने वाले खूंखार बदमाशों का एक गिरोह पकड़ा गया है। इलाहाबाद पुलिस के जाल में फंसे इन बदमाशों को पुलिस ने मीडिया के सामने पेश किया ।
[@ साल 2016 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए टाॅप 10 टाॅपिक्स]
पुलिस
ने बताया कि बदमाशो ने अब तक दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है। यह गिरोह घटना को अंजाम देने के बाद कुछ दिन तक शांत रहता था और जब पुलिस की सक्रियता कम हो जाती तो यह फिर से घटना को अंजाम देता था। बदमाश इतने खूंखार हो गये थे कि अब वह लूटपाट के साथ ही हत्या की सुपारी तक लेने लगे। मौजूदा समय में भी दो हत्या की सुपारी गैंग को मिल चुकी थी।
इस बार इलाहाबाद पुलिस ने बदमाशों से एक कदम आगे निकलते हुए अपना जाल बिछाया जिसके चलते बदमाशों का यह गैंग पकड़ा गया। लुटेरों का यह अंतर राज्यीय गिरोह मालवाहक ट्रकों को निशाना बनाते था और ड्राइवर की हत्या कर माल सहित ट्रक उड़ा ले जाता था।
पकड़े गये
बदमाशों से पुलिस ने दो पिस्टल, तमंचा, नकदी, लोहे के सरिया और एंगल बरामद किए। लूट के माल के खरीदार बीएसएफ के भगोड़े जवान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरों में कई हिस्ट्रीशीटर हैं। बदमाशों ने पुलिस जांच में तीन हत्या व कई लूट की वारदात भी बदमाशों ने कबूल की है।
पुनर्मिलन का संगम भी महाकुंभ, अपनों से मिले 20 हजार से ज्यादा लोग
दिल्ली में AAP की हार का असर : नतीजों के 7 दिन बाद 3 पार्षद BJP में शामिल
लगातार तीसरे सप्ताह भारत के 'विदेशी मुद्रा भंडार' में उछाल, बढ़कर हुआ 638 बिलियन डॉलर
Daily Horoscope