जयपुर। खान विभाग में एक ही पद पर लंबे समय से जमे कर्मचारियों और अधिकारियों की बड़े पैमाने पर बदलाव करने की तैयारी है। खान मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने विभाग के ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों का ब्यौरा मंगाया है। कौन कर्मचारी या अधिकारी किस पद पर कब से और कहां कार्य कर रहा है। कौन-कौन ऐसे लोग है, जिन्होंने स्थगन आदेश लेकर एक ही सीट पर जमे हैं। कितने कर्मचारी या अधिकारी है, जिन्होंने प्रमोशन लेने के बजाय नीचे के पदों पर ही कार्य कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही मंत्री ने सचिवालय में विभागीय अधिकारियों की एक मीटिंग ली थी, जिसमें स्पष्ट किया कि मुझे विभाग की छवि बदलनी है। इसलिए अफसरों को अभी से तैयारी शुरू कर देनी है। उन्होंने कहा कि खुद जिलों में निरीक्षण करके एक-एक मामलों को चैक करेंगे, जिससे गलत कार्य पर अंकुश लगाया जा सके। खान विभाग के सचिवालय से लेकर निदेशालय और जिला स्तर तक के कर्मचारियों और अधिकारियों के बारे में जानकारी मांगी है। जिससे यह पता चल सके कि एक ही पद पर लंबे अरसे से कौन-कौन जमे हुए है। बताया जा रहा है कि सूची तैयार होने के बाद ऐसे अफसरों के स्थान में परिवर्तन किया जा सकता है। खान विभाग के अफसरों का कहना है कि इस मीटिंग की मिनट्स तैयार हो चुके हैं। मंत्री से स्वीकृत होते ही सूची तैयार करने का कार्य शुरू किया जाएगा।
ब्राजील में भारी बारिश से 37 की मौत
घर से 1500 रुपये लेकर निकले झारखंड के इस शख्स ने सिंगापुर में खोल दिया रेस्तरां का चेन
राज्यसभा के जरिए लोकसभा के समीकरण साध रहे अखिलेश!
Daily Horoscope