बाड़मेर। राजस्थान युवा बोर्ड के निर्देशानुसार जिले भर से वंचित वे प्रतिभागी जो ब्लॉक स्तर पर आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव में भाग नहीं ले पायें वे प्रात: 8 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में अपना पंजीयन करवा सकते है।
सीओ महात्मा ने बताया कि सम्भाग स्तर पर चयन हेतु प्रात: 10 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में सामुहिक नृत्य, रम्मत नाटक, बात करना, सामुहिक लोक गायन, कत्थक, एकल गायन, चित्रकला (भिति चित्र) आशु भाण, बांसुरी, तबला, हारमोनियम, गिटार, घड़ा वादन, अलगोजा वादन, खड़ताल वादन, ओरगान वादन, ढ़ोलक, मोरचंग, वीणा, पूंगी वादन, सहनाई वादन, ढ़ोल वादन, रावण हत्था, तासा 24 फड़ वाचन होगी। दोपहर 2 बजे 16 प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों का भगवान महावीर टाउन हॉल में अतिथियों द्वारा कला रत्न से सम्मान किया जायेगा साथ ही इस पूरे आयोजन को सफल बनाने वाले संस्थानों व गणमान्य लोगों का सम्मान भी किया जायेगा।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope