• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्मार्ट हिल टाऊन बनाने के लिए सिंगापुर के साथ होगा करार

Town government to make the smart move would be to sign an MOU with Singapore - Shimla News in Hindi

शिमला। हिमाचल सरकार वाकनाघाट के समीप जहां 450 बीघा भूमि उपलब्ध है पर प्रथम स्मार्ट हिल टाऊन बनाने के लिए सिंगापुर सरकार के साथ इस माह 27 फरवरी को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगी। सिंगापुर सरकार ने इस प्रस्ताव पर 2500 करोड़ रुपये निवेश करने के लिए सहमति दी है। यह जानकारी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई नगर पालिका शिमला द्वारा नगरपालिका सीमा क्षेत्र में विभिन्न कार्यान्वित योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक में दी गई। स्मार्ट हिल टाऊन में अन्तरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। नवयोजित योजना से आबादी को एक जगह पर रोकने तथा संतुलित ढंग से वितरित किया जा सके।
मुख्यमंत्री को ब्यौरा देते हुए शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि स्मार्ट हिल टाऊन में आतिथ्यए स्वास्थ्य तथा शिक्षा क्षेत्र में प्रचुर मात्रा में अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना में विशेष आर्थिक क्षेत्र, अन्तरराष्ट्रीय शिक्षा क्षेत्र, समावेशी बस्तियां, मनोरंजक क्षेत्र, सम्मेलन केन्द्र, पार्क, शॉपिंग मॉल इत्यादि होंगे। वीरभद्र सिंह ने शहर के सौन्दर्यकरण के वर्तमान कार्यों तथा सड़कों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिमला को राजधानी होने के कारण प्राथमिकता दी जानी चाहिए ताकि शिमला को स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल किया जा सके। उन्होंने शिमला माल रोड़ जीर्णोद्धार परियोजना तथा हैरिटेज क्षेत्र में आने वाले चर्चों के संरक्षण की सराहना की।
उन्होंने शहर में संगीतमय फव्वारे (म्यूजिकल फाऊंटेन) स्थापित करने के अतिरिक्त सब्जी मण्डी को दारनी का बागिचा में तथा अनाज मण्डी और टिम्बर मार्किट को शनान, मल्याना में शीघ्र हस्तांतरित करने को कहा। मुख्यमंत्री ने रानी झांसी पार्क के जीर्णोद्धार तथा वहां फव्वारे स्थापित करने की सराहना की। उन्होंने वर्तमान में शिमला में हो रहे सड़कों तथा पार्कों की जीर्णोद्धार योजनाओं के अलावा गलियों में स्ट्रीट लाईटें तथा टनलों में एलईडी लाईटें लगाने की भी सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि टाऊनहॉल का जीर्णोद्धार एक सुनियोजित ढंग से किया जा रहा है तथा इस वर्ष जून तक इसका कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने टाऊनहॉल के निर्माण कार्य में हुई देरी के लिए बार-बार कहने के बावजूद समय पर इसके खाली न होने को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में विधानसभा जाते हुए उन्होंने गौथिक शैली से इसके सौन्दर्यकरण के लिए परिसर को खाली करवाने के सख्त निर्देश दिए थे।
उन्होंने वर्तमान में टूटीकंडी में बहुमंजिला पार्किंग तथा शहर में टूटीकंड़ी से मॉलरोड तक रोपवे के चल रहे कार्यों के बारे जानकारी ली। उन्होंने जवाहर लाल नेहरू अरबन रिन्यूवल मिशन (जेएनयूआरएन) तथा अटल मिशन फॉर रेजुवनेशन तथा अरबन ट्रास्फरमेशन (एएमआरयूटी) के अन्तर्गत हो रहे विभिन्न कार्यों के बारे भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कृष्णानगर में कालोनी के निर्माण कार्य को आरम्भ करने तथा शिमला शहर में पारम्परिक पानी की बावड़ियों के जीर्णोद्धार का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि घोषणा के अनुसार पैदल पुलों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सुनियोजित ढंग से टूटीकंडी में आवारा कुतों के लिए बनाए गए आश्रय गृहों को चलाने तथा उपयोग में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों की देखभाल के लिए पशु चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ भी वहां मौजूद रहने चाहिए।
सर्वोच्च न्यायालय में लम्बित पड़े मामलों तथा एनीमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इण्डिया द्वारा आवारा कुत्तों को मुक्त करने के हिमाचल उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ की गई याचिका की वजह से नगरपालिका कुत्तों के आतंक को नियंत्रित करने में असमर्थ है। नगरपालिका द्वारा नियमानुसार 8512 आवारा कुत्तों को पकड़कर नसबन्दी तथा टीकाकरण के बाद छोड़ा गया। गत वर्ष नगरपालिका शिमला द्वारा 550 आवारा कुत्तों की नसबन्दी तथा टीकाकरण किया। एचपीटीडीसी के उपाध्यक्ष हरिश जनारथा ने लक्कड़ बाजार से संजौली तक सड़क की खराब स्थिति को सुधारने के लिए सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि संजौली स्थित खेल परिसर का कार्य तीव्र पूर्ण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को निधि आवंटन के बावजूद कुछ कार्यों में देरी हो रही है।
मुख्य सचिव वीसी फारका ने मुख्यमंत्री द्वारा घोषित निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ताराहाल, चैलसी तथा संजौली कालेज में पैदल पुलों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 25 मार्च तक इन पैदल पुलों का कार्य आरम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होंने संजौली खेल परिसर के निर्माण कार्य को आरम्भ करने तथा लिफ्ट स्थित खेल परिसर की तर्ज पर संजौली में एलईडी स्क्रीन स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी 20 फरवरी को लम्बित कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों विशेषकर लोक निर्माण तथा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को सम्मिलित होने के निर्देश दिए।
नगरपालिका के आयुक्त पंकज रॉय, जिन्होंने 130 पेज की प्रस्तुति दी, ने कहा कि नगरपालिका ने हाल ही में नगरपालिका क्षेत्र में 6 वर्षा शालिकाओं का निर्माण पारम्परिक शैली में करवाया है तथा 9 और वर्षा शालिकाओं का निर्माण प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त, शिमला के रिज में टका बैंच पर बुक कैफे का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका ने शिमला में 5 ई-शौचालय तथा 25 वार्डों में पानी के एटीएम स्थापित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री के सलाहकार टीजी नेगी, अतिरिक्त प्रधान सचिव मनीषा नन्दा, सचिव अनुराधा ठाकुर तथा मोहन चौहान, प्रबन्ध निदेशक एचपीटीडीसी दिनेश मल्होत्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

[# अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Town government to make the smart move would be to sign an MOU with Singapore
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: town, government, make, smart, move, would, sign, shimla news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved