श्रीगंगानगर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा की ओर से रात को रोडवेज डिपो से लेकर श्रीगंगानगर कलक्ट्रेट तक मशाल जुलूस निकाल कर सरकार व परिवहन विभाग के खिलाफ विरोध प्रकट किया। रोडवेज कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट के बाहर पहुंच मशाल जुलूस का समापन कर सभा की। सभा में आक्रोशित कर्मचारियों ने सरकार व परिवहन विभाग सहित पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए परिवहन मंत्री का पुतला जलाया। वहीं उन्होंने मांग की है कि लोक परिवहन सेवा की बसों को रोडवेज बस स्टेण्ड से दूर संचालित, तीन हजार से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारियों के 500 करोड़ बकाया भुगतान, बोनस व पेंशन भुगतान देने सहित कई मांगें पूरी करने की मांग दोहराते हुए सरकार पर गम्भीर आरोप लगाए। यूनियन अध्यक्ष बुट्टा सिंह ने कहा कि राज्य सरकार रोडवेज को बंद करना चाहती है और निगम की करोड़ों की जमीन बेचकर पैसे हजम करने का षड्यंत्र रच रही है। इसको रोडवेजकर्मी सहन नहीं करेंगे।
[@ इस कुण्ड में नहाने से भागते हैं भूत!] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
पीएम मोदी ने पुलिस को आधुनिक बनाने, विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ तालमेल की अपील की
हैदराबाद में घर पर फंदे से लटका मिला कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस का शव
बांग्लादेश ने इस्कॉन के 54 सदस्यों को भारत आने से रोका
Daily Horoscope