जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने रविवार सुबह 10:15 बजे सपरिवार स्वास्थ्य भवन पहुंचकर विभागीय अधिकारियों एवं समर्थकों की मौजूदगी में कार्यभार ग्रहण किया।
सराफ ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि आगामी दो वर्षों में स्वस्थ राजस्थान का निर्माण करने के लिए जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ कराने एवं ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं सुलभ कराने के साथ ही चिकित्सा विज्ञान की आधुनिक तकनीक एवं विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही प्रदेश में नए 8 मेडिकल कॉलेज शीघ्र शुरू करवाए जाएंगे।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश की दो-तिहाई जनसंख्या के एक करोड़ परिवारों को निशुल्क इनडोर चिकित्सा सुविधा सुलभ कराने के लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की सख्त मॉनीटरिंग की जाएगी। प्रदेश में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाकर मातृ-मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना हमारी प्राथमिकता रहेगी।
डिजिटल पेमेंट अपनाओ,ईनाम पाओ: सरकार लाएगी इन्सेन्टिव स्कीम
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope